Bokaro News : नहाय खाय के साथ चैती छठ आज से

Bokaro News : लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू होगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 31, 2025 11:27 PM

फुसरो. लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को व्रती नहाय खाय का प्रसाद बना कर भगवान भास्कर को भोग लगा कर ग्रहण करेंगी. इसके बाद बुधवार की शाम खरना करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. गुरुवार को छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ को लेकर घाटों की सफाई की जा रही है.

नवरात्री के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा

फुसरो. चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर दूसरे दिन सोमवार को मां के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गयी. पेटरवार प्रखंड के पिछरी बस्ती स्थित सार्वजनिक बासंती दुर्गा मंदिर में पुरोहित पंडित नरेश पांडेय व मंदिर के पुजारी पवन पाठक ने मुख्य यजमान मुकेश मिश्रा से पूजा करायी. काफी संख्या में ग्रामीण भी पूजा के लिए पहुंचे. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश मिश्रा, उपाध्यक्ष विरंची मिश्रा, उपसचिव राकेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष गुलचंद मिश्रा, सदस्य रितेश मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, रामभजन लायक, जोगेन मिश्रा, राकेश मिश्रा, नितेश ठाकुर, सौरभ मिश्रा, लव मिश्रा, कुश मिश्रा, सुधा मिश्रा, धीरज मिश्रा अंकित, चेता सिंह, शुभम मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रज्ञा, स्मृति, प्राची आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है