Bokaro News : फुसरो में झामुमो उलगुलान की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक

Bokaro News : झामुमो उलगुलान की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक साेमवार को फुसरो में हुई. मौके पर कई निर्णय लिये गये.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 11, 2025 12:06 AM

फुसरो. झामुमो उलगुलान की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक साेमवार को बस स्टैंड फुसरो के निकट पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष भोला प्रसाद व संचालन केंद्रीय कार्यालय सचिव शंभूनाथ महतो ने किया. बैठक में वर्ष 2024-25 के पार्टी के आय-व्यय का ब्योरा चुनाव आयोग नयी दिल्ली व रांची को भेजने, संगठन को मजबूत करने, झारखंड में जर्जर विधि-व्यवस्था व खनिज पदार्थों की लूट का विरोध करने, पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आय-व्यय की समीक्षा भी हुई. साथ ही बदहाल विस्थापितों की जमीन से निकाले गये खनिजों पर झारखंड सरकार द्वारा बार-बार केंद्र सरकार से रॉयल्टी की मांग का विरोध किया गया. केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. राज्य के विकास व जनता की चिंता इस सरकार को नहीं है. राज्य की जनता इस सरकार को सबक सिखायेगी. पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने का काम करें. मौके पर खेदन महतो, सचिव दिगंबर महतो, नरेश महतो, कृष्णा थापा, कृष्ण मुरारी सिंह, राजेश यादव, वासी खान, किरण देवी, सहोदरी देवी, जयकुमार टुडू, विश्वनाथ पुरी, लक्ष्मण हांसदा, फलेंद्र साव, सहदेव उरांव, गिरिधारी महतो, बबलू रवानी, नेपाल महतो, बसंत सोनी, अशोक महतो, फिरोज खान, देवेंद्रनाथ, गणेश महतो, महेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है