Bokaro News : फुसरो में सीसीएल 10 करोड़ से बनायेगा इको पार्क

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र की शारदा कॉलोनी में सीसीएल द्वारा इको पार्क निर्माण कराने को लेकर शुक्रवार को आमसभा की गयी. वार्ड के लोगों से योजना को लेकर सहमति ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 12:01 AM

फुसरो. फुसरो नगर परिषद क्षेत्र की शारदा कॉलोनी में सीसीएल द्वारा इको पार्क निर्माण कराने को लेकर शुक्रवार को ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में आमसभा की गयी. वार्ड के लोगों से योजना को लेकर सहमति ली गयी. पीओ ने कहा कि सीसीएल द्वारा शारदा कॉलोनी में दस करोड़ की लागत से इको पार्क का निर्माण किया जाना है. आमसभा में फुसरो नप के सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, मिशन सिटी मैनेजर सुजीत द्विवेदी, सीसीएल के कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, नप कर्मी शंकर राम, आकाश मिश्रा, पूर्व पार्षद अजय जायसवाल, भोला दिगार, साधु बाउरी आदि मौजूद थे.

लोगों ने रखी कई मांगें

काॅलोनी ने कहा कि इको पार्क में आवश्यकतानुसार स्थानीय लोगों को योग्यता के आधार पर नियोजन दिया जाये. सार्वजनिक सड़कों की स्थिति सुधारी जाये. इको पार्क में सामुदायिक शौचालय व गौपालन प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया जाये. पार्क में उचित कीमत पर स्थानीय लोगों को दुकान निर्माण कर दी जाये. इस पर अधिकारियों ने सहमति जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है