Bokaro News : सीसीएल इंटर एरिया क्रिकेट प्रतियोगिता आठ से
Bokaro News : सीसीएल इंटर एरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आठ दिसंबर से सीसीएल बीएंडके एरिया में किया जायेगा.
गांधीनगर, सीसीएल इंटर एरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आठ दिसंबर से सीसीएल बीएंडके एरिया में किया जायेगा. इस नौ दिवसीय प्रतियोगिता के मैच बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम करगली तथा संडे बाजार फुटबॉल मैदान में होंगे. कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह ने बताया कि लगभग 30 वर्ष के बाद बीएंडके एरिया को यह प्रतियोगिता कराने का अवसर मिला है. प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग लेंगी. आयोजन को लेकर सीसीएल प्रबंधन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. दोनों मैदान के सौंदर्यीकरण, मरम्मत, पिच को बेहतर बनाने और लाइट व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है. बताया कि प्रतियोगिता में आयोजित होने वाले मैच संडे बाजार एवं करगली दोनों जगह होगा.
गोमिया और प बंगाल ने जीते अपने मैच
फुसरो सुभाष नगर फिल्डक्वारी ग्राउंड में आयोजित स्व करमा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को तीन मैच हुए. पहले मैच में गोमिया ने रजरप्पा, दूसरे मैच में प बंगाल ने टुंडी और तीसरे मैच में प बंगाल ने गोमिया को हराया और प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया. मैचों में रेफरी की भूमिका एसके मुखर्जी, राजवीर टुडू, विनोद बोदरा, दीपक कुमार, लक्ष्मण यादव, राजकुमार सिंह ने निभायी. कॉमेंट्री पिंटू कुमार ने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
