Bokaro News : सीसीएल सीकेएस ने की पिट मीटिंग

Bokaro News : चरणबद्ध आंदोलन के तहत सीसीएल सीकेएस की ओर से कथारा जीएम कार्यालय परिसर में पिट मीटिंग की गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 1, 2025 11:32 PM

कथारा, चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार को भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कमेटी की ओर से कथारा जीएम कार्यालय परिसर में पिट मीटिंग की गयी. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व संचालन शाखा सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया में 15-16 साल पहले साढ़े छह लाख कर्मचारी कार्यरत थे, आज मात्र दो लाख रह गये हैं. रिक्त पदों पर नयी बहाली नहीं की जा रही है. प्रबंधन आउटसोर्सिंग, एमडीओ को बढ़ावा दे रहा है. ठेका मजदूरों का शोषण हो रहा है. सुरक्षा नियमों के हो रहे उल्लंघन पर रोक लगाने, ओपेन कास्ट व अंडर ग्राउंड माइंस में महिलाओं व पुरुष कर्मियों के लि अलग-अलग शौचालय बनाने, सेवानिवृत्त कर्मियों को सीएमपीएफ व ग्रेच्युटी का तत्काल भुगतान करने की मांग भी उठायी गयी. इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, रामावतार चौहान, राकेश कुमार, टेकलाल गोप, डी बनर्जी, भुनेश्वर महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है