Bokaro News : कार ने ऑटो को मारी टक्कर, छह लोग घायल

Bokaro News : दो घायलों को सदर अस्पताल किया गया रेफर

By MANOJ KUMAR | July 14, 2025 1:03 AM

Bokaro News : पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुटकाडीह गांव के पास टर्निंग प्वाइंट पर रविवार की शाम साढ़े चार बजे एक अनियंत्रित कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो पर सवार एक गृह रक्षा वाहिनी की महिला कर्मी सहित छह लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा ने प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर रूप से घायल कसमार थाना क्षेत्र के लोधकियारी गांव निवासी सोनाली देवी(35 वर्ष) और तुलबुल निवासी कैलाश मुर्मू (34 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. अन्य घायलों में संतोष साव (45 वर्ष) गोला के सोसोकला, देवेंद्र कुमार (25 वर्ष) भेलवाटांड बुंडू, मो. नबी रसूल (33 वर्ष) हैदरनगर, पलामू और शिवानी कुमारी (19 वर्ष) बुढ़न गोडा, पेटरवार शामिल हैं. बताया जाता है कि रविवार को एक ऑटो गोमिया से यात्रियों को लेकर पेटरवार आ रही थी. इसी क्रम में खूंटा बाबा मंदिर से पूजा-अर्चना कर गोमिया की ओर तेजगति से जा रही एक कार ने अनियंत्रित होकर ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है