Bokaro News : गणेश महतो के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च

Bokaro News : भंडारीदह में आज होगी श्रद्धांजलि सभा, सैकड़ों लोगों का होगा जुटान

By OM PRAKASH RAWANI | August 27, 2025 12:18 AM

Bokaro News : गणेश महतो के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को भंडारीदह आवासीय कॉलोनी में कैंडल मार्च निकाला गया. स्व. महतो को श्रद्धांजलि दी गयी. डी टाइप स्थित गणेश महतो स्मृति कक्ष के बाहर लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान झामुमो के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो ने कहा कि बुधवार को गणेश महतो के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा स्थल पर पूर्वाह्न 11 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी. इस दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी होंगी. कैंडल मार्च में झामुमो के डुमरी प्रभारी अखिलेश महतो उर्फ राजू, झामुमो नेता गौरीशंकर महतो, यदु महतो, लोकेश्वर महतो, मो समीद, हरिनारायण सिंह, गोविंद रजक, हरि महतो, जगदीश पांडेय, सोनाराम हेंब्रम, विश्वनाथ महतो, जगरनाथ महतो, तपेश्वर महतो, सरयू महतो, प्रदीप महतो, राजकुमार महतो, भुनेश्वर महतो, राजकिशोर पूरी, रामेश्वर शर्मा, आशीष ठाकुर, जुगुनू महतो, हरि महतो, विजय गिरि, गुलेश्वर महतो, अंशु राय, मुन्ना विश्वकर्मा, शंभू महतो, अरुण कुमार, सुभाष महतो, मो कादिर, अनिल शर्मा, अनिल महतो, केवल महतो, सुखदेव महतो, धनेश्वर सिंह, पुनीत महतो, जितेन्द्र पूरी, संतोष महतो, स्व. गणेश महतो के पुत्र दिवाकर महतो व प्रभाकर महतो सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है