Bokaro News : कोयला और बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान

Bokaro News : सीसीएल के कोयला और बिजली की चोरी रोकने को लेकर रविवार को जगह-जगह कार्रवाई की गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 3, 2025 11:14 PM

फुसरो, सीसीएल के कोयला और बिजली की चोरी रोकने को लेकर रविवार को जगह-जगह कार्रवाई की गयी. बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना के एक्सकैवेशन के पीछे जंगल में अवैध कोयला खनन के लिए बनायी गयी सुरंगों की डोजरिंग करायी गयी. सीआइएसएफ और गांधीनगर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की. सीआइएसएफ कमांडेंट लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि कोयला तस्कर जंगल के रास्ते परियोजना के अंदर सुरंग बना कर कोयला खनन कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी. मौके पर कारो पीओ सुधीर सिन्हा, सीआइएसएफ सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय सिंह, निरीक्षक एके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, आरक्षक वासुदेव पेगु आदि मौजूद थे.

खासमहल और अमलो से एक ऑटो व दो बाइक भी जब्त

सीआइएसएफ की दो टीमों ने रविवार को सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल और ढोरी एरिया के अमलो में छापामारी कर 4.905 टन अवैध कोयला जब्त किया. कोयला चोर जंगल के रास्ते भाग गये. अमलो से एक लावारिस ऑटो (जेएच 09 एएफ- 6050) तथा एक मोटरसाइकिल (जेएच 09डी- 7412) भी जब्त कर बेरमो थाना को सौंप दिया. खासमहल से भी बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल जब्त कर गांधीनगर थाना को सौंपा गया. छापामारी में सहायक कमांडेंट अक्षय नायर, केवीए श्रीधर, निरीक्षक एके सिंह, धनंजय कुमार, पीके सिंह, संतोष कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रताप शंकर कुमार, वंश कुमार सोनकर, संदीप कुमार सहित जवान शामिल थे.

फुसरो में काटे गये दर्जनों अवैध कनेक्शन

सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन के सुरक्षा व इएंडएम विभाग और सीआइएसएफ की ओर से बिजली चाेरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुराना बीडीओ ऑफिस और फुसरो फ्लाई ओवर के समीप 70- 80 अवैध कनेक्शन काटे और तार जब्त किया गया. इएंडएम विभाग के फोरमैन सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि फिर कोई अवैध कनेक्शन करता है तो फिर काटा जायेगा. सुरक्षा प्रभारी शिलचंद ने कहा कि अवैध कनेक्शन से सीसीएल को बहुत नुकसान हो रहा है. वैध तरीके से कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करें. मौके पर सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर आरके सिंह, अनाम वारिश, मानिक दीगार, कृपाल सिंह, जितेंद्र रजक, शिवानी चक्रवर्ती, रीता कुमारी, अनिता कुमारी, शीला कुमारी, यशोदा कुमारी, आशा कुमारी, इएंडएम विभाग के शिवाजित सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है