Bokaro News : डाक जीवन बीमा महामेला में 2.50 करोड़ का हुआ व्यवसाय

Bokaro News : डाक योजनाओं का लाभ हर परिवार को दिलाना प्राथमिकता : अभिजीत रंजन

By MANOJ KUMAR | July 26, 2025 2:12 AM

Bokaro News : बीमा महामेला में शामिल सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन व अन्य डाककर्मी शुक्रवार को डाक विभाग के प्रधान डाकघर सेक्टर-02 में डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा महामेला का आयोजन किया गया. नेतृत्व पश्चिमी अनुमंडल बोकारो के सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन व डाकपाल सतीश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि बोकारो मंडल के समस्त डाक कर्मचारियों ने डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में अपना भरपूर योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि महामेला में एक दिन में ढाई करोड़ का बीमा व्यवसाय किया गया. व्यवसाय की बेहतर उपलब्धि पर कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि डाक विभाग की दोनों बीमा दो अलग-अलग योजनाएं हैं, जिनका लाभ आम उपभोक्ता उठा रहे हैं. खास बात यह है कि इनमें कम प्रीमियम पर अधिक बोनस की सुविधा दी जा रही है, साथ ही आयकर में छूट का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अभी तक जिन लोगों ने इस योजना का लाभ नहीं उठाया है, वे लोग अब भी अपने निकटतम डाकघर में जाकर इन योजनाओं से जुड़ सकते हैं. मेले में उन्होंने कर्मियों से डाक विभाग की अनेक अन्य योजनाओं को आम जनता तक ले जाने की अपील भी की. मौके पर देवेंद्र कुमार, अजय कुमार, रामदास कपूर, भोलानाथ ठाकुर, पूनम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है