बोकारो को डेंगू के डंक से बचा रहा BSL, अलग-अलग सेक्टरों में किया जा रहा फॉगिंग

बोकारो को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए BSL कई तरह की पहल कर रही है. बीएसएल के जन-स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेक्टरों में प्रचार वाहन घुमाया जा रहा है, जो सेक्टरवासियों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करने करने में मदद कर रहा है. इसके अलावा अलग-अलग सेक्टरों में प्रतिदिन फॉगिंग भी किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2022 7:53 AM

Bokaro News: बोकारो को डेंगू (Dengue) के डंक से बोकारो स्टील प्रबंधन बचा रहा है. इसके लिये कई तरह की पहल बीएसएल की ओर से की जा रही है. बोकारो जेनरल अस्पताल-बीजीएच में डेंगू के 42 संदिग्ध मरीज इलाजरत है. बीएसएल के जन-स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेक्टरों में प्रचार वाहन घुमाया जा रहा है, जो सेक्टरवासियों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग के लोगों को क्वार्टर में प्रवेश करने देने की अपील भी कर रहा है. इसके अलावा अलग-अलग सेक्टरों में प्रतिदिन फॉगिंग हो रही है.

सेक्टरों के ग्राउंड फ्लोर के क्वार्टर की जांच

सेक्टरों में घुम रहा प्रचार वाहन डेंगू-मलेरिया होने के कारण व बचाव के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है. जन स्वास्थ्य विभाग की टीम सेक्टरों के ग्राउंड फ्लोर के क्वार्टर की जांच कर रही है. जल जमाव स्थल को साफ-सफाई करने की जानकारी दी जा रही है. जहां जरूरत पड़ रही है, वहां टेमिफास का छिड़काव भी किया जा रहा है. ऐसा देखने को मिल रहा है कि कई सेक्टरवासी जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्वार्टर में घुसने नहीं दे रहे हैं. इसलिये प्रचार वाहन से क्वार्टर में घुसने देने की अपील भी की जा रही है.

फॉगिंग मशीन को दो बार घुमाने की पहल

डेंगू के मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिये सेक्टरों में नियमित रूप से प्रतिदिन फॉगिंग करायी जा रही है. इसके लिये शेड्यूल बनाया गया है. फिलहाल, एक फॉगिंग मशीन दिन में एक बार हीं एक सेक्टर में घुम रही है. इसे दो बार घुमाने के लिये पहल की जा रही है. साथ हीं, एक और फॉगिंग मशीन की व्यवस्था की जा रही है. डेंगू का प्रकोप अक्तूबर तक रहने की संभावना है. इसलिये बीएसएल प्रबंधन की ओर लगातार जागरूकता, अपील व फॉगिंग का किया जा रहा है, ताकि डेंगू के डंक से बोकारो को बचाया जा सके.

हर घर लार्वा की पहचान की कवायद शुरू

बोकारो के लोगों को डेंगू के डंक से बचाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए उन्हें जागरूक करते हुए बचाव के तौर-तरीके बजाये और समझाये जा रहे हैं. सेक्टरों में टीमें लगायी गयी है. हर घर लार्वा की पहचान की कवायद शुरू है. बीएसएल ने फॉगिंग, लोगों को जागरूक करना व उनकी जांच करना शुरू कर दिया है. डेंगू के मच्छर दिन में और खासकर सुबह काटते हैं. डेंगू बरसात के मौसम और उसके तुरंत बाद जुलाई से अक्तूबर में सबसे ज्यादा फैलता है. बोकारो में डेंगू के मरीज आये दिन मिल रहे हैं.

डेंगू व मलेरिया के लक्षण

  • शरीर में कंपकंपी होना

  • तेज बुखार होना

  • शरीर में तेज दर्द होना

  • ज्यादा पसीना आना

  • इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल जाकर जांच कराये

डेंगू व मलेरिया से बचने के उपाय

  • अपने घर में और आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि जमा साफ पानी में मलेरिया व डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं

  • सभी पानी के ढक्कन व टंकियों को ढंक कर रखें

  • सप्ताह में एक बार कूलर, पानी के ड्रम, गमलों, फूलदानों व पक्षियों के बर्तनों में रखे पानी को जरूर बदलें

  • शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें, जिससे मच्छरों के काटने से बचा जा सके

बीएसएल की ओर से विभिन्न सेक्टरों में फॉगिंग को शेड्यूल

  • सोमवार : सेक्टर चार डी, एफ व जी, सेक्टर बारह

  • मंगलवार : सेक्टर चार ए, बी, सी, सी, ई व सिटी सेंटर

  • बुधवार : सेक्टर वन बी, वन सी, कैंप दो, एलोरा, डीआई बंगला, सेक्टर आठ व ग्यारह

  • गुरूवार : सेक्टर दो, सेक्टर नौ

  • शुक्रवार : सेक्टर फाइव व सिक्स, बोकारो निवास व क्लब, टी एंड डी, डब्ल्यूटीपी, एडियम, सीआईएसएफ, बीजीएच

  • शनिवार : सेक्टर तीन

रिपोर्ट: सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version