Bokaro News :देश के 25 थर्मल पावर प्लांटों में बोकारो थर्मल चौथे नंबर पर
Bokaro News : अगस्त माह में प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) का मामला
Bokaro News : बोकारो थर्मल. डीवीसी के 500 मेगावाट क्षमता वाले बोकारो थर्मल ए पावर प्लांट ने पिछले महीने अगस्त में प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) मामले में केंद्रीय क्षेत्र के थर्मल पावर प्लांटों के टॉप 25 में चौथा स्थान प्राप्त किया है. टॉप 25 थर्मल पावर प्लांटों में डीवीसी के चार पावर प्लांट मेजिया, कोडरमा एवं रघुनाथपुर भी शामिल हैं. अगस्त माह में 500 मेगावाट वाले बोकारो थर्मल ए पावर प्लांट का पीएलएफ 81.98 प्रतिशत रहा. जबकि 2340 मेगावाट वाले मेजिया का 75.24 फीसदी,1000 मेगावाट वाले कोडरमा का 73.26 तथा 12 सौ मेगावाट वाले रघुनाथपुर पावर प्लांट का 70.12 फीसदी पीएलएफ रहा. बोकारो थर्मल के प्रोजेक्ट हेड सुशील कुमार अरजरिया ने कहा कि पावर प्लांट का सफलता पूर्वक ओवरवायलिंग के बाद वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव,ओएंडएम के इंजीनियरों,कर्मचारियों व विद्युत उत्पादन में भूमिका निभाने वाले सभी के प्रयास से ही यह संभव हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
