बोकारो स्टील प्लांट: बीएसएल के 1200 समेत सेल के 15000 कर्मी बनेंगे अधिकारी, जूनियर ऑफिसर परीक्षा का सर्कुलर जारी

बोकारो स्टील प्लांट के बीएसएल के 1200 समेत सेल के 15000 कर्मी अधिकारी बनेंगे. इसके लिए सेल प्रबंधन ने जूनियर ऑफिसर (जेओ) परीक्षा का सर्कुलर जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू होगी.

By Guru Swarup Mishra | April 2, 2024 10:39 PM

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के बीएसएल सहित सेल के कर्मचारी से अधिकारी बनने वालों के लिए खुशखबरी है. बोकारो स्टील प्लांट के 1200 सहित सेल के 15000 कर्मी अधिकारी बनेंगे. सेल प्रबंधन ने सोमवार को जूनियर ऑफिसर (जेओ) परीक्षा का सर्कुलर जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू होगी. अंतिम तिथि 14 अप्रैल है. लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित होगी. गैर-कार्यकारी से कार्यकारी संवर्ग में पदोन्नति के लिए विस्तारित नीति व नियमों के तहत बीएसएल सहित सेल के सभी संयंत्रों, इकाइयों में कनिष्ठ अधिकारी के पदों पर पदोन्नति (30.06.2024 से) के लिए कर्मी आवेदन कर सकते है.

कर्मचारी को कंपनी में 10 साल की निरंतर सेवा पूरी करनी चाहिए
बीएसएल सहित सेल के वैसे कर्मचारी जो क्रमशः तकनीकी और गैर-तकनीकी स्ट्रीम के लिए प्रत्येक योग्यता के अनुसार 30 जून 2024 को एस 6 या उससे ऊपर ग्रेड में सेवा के न्यूनतम वर्षों को पूरा कर रहे होंगे, तो आवेदन के लिए पात्र होंगे. पात्रता का निर्धारण करते समय कर्मचारी द्वारा चुनी गयी योग्यता की श्रेणी (तकनीकी/गैर-तकनीकी) के लिए उच्चतम लागू योग्यता को ध्यान में रखा जायेगा. पदोन्नति के लिए पात्र होने के लिए कर्मचारी को कंपनी में 10 साल की निरंतर सेवा पूरी करनी चाहिए, जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल है. 30 जून 2024 तक कर्मी की सेवा का न्यूनतम एक वर्ष शेष होना चाहिए.

चुनी गयी स्ट्रीम के लिए आयोजित परीक्षा में होना होगा उत्तीर्ण
मैट्रिक, मैट्रिक आइटीआइ योग्यता या तकनीकी स्ट्रीम के लिए निर्दिष्ट योग्यता रखने वाले गैर-तकनीकी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी तकनीकी स्ट्रीम में पदोन्नति का विकल्प चुन सकते हैं. इसी प्रकार तकनीकी स्ट्रीम में काम करने वाले कर्मचारी भी गैर-तकनीकी स्ट्रीम में पदोन्नति का विकल्प चुन सकते हैं, बशर्ते उनके पास उस क्षेत्र के लिए निर्दिष्ट योग्यताएं हों. ऐसे मामलों में कर्मचारी को उसके द्वारा चुनी गयी स्ट्रीम के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा. चयन के मामले में ऐसे कर्मचारियों को उसी स्ट्रीम में पोस्ट किया जायेगा, जिसमें उन्होंने चयन किया था और चयन के लिए उपस्थित हुए थे.

उम्मीदवारों के पास एक अप्रैल 2024 तक पात्रता योग्यता होनी चाहिए
उम्मीदवारों के पास एक अप्रैल 2024 तक पात्रता योग्यता होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने परिकल्पित/चयनित योग्यता प्राप्त करने के लिए परीक्षा दी है, जहां परिणाम की प्रतीक्षा है, उन पर विचार नहीं किया जायेगा. जेओ सर्कुलर के तहत आवेदन की अंतिम प्रस्तुति के बाद कार्मिक रिकॉर्ड में योग्यता को शामिल करने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जायेगा/उस पर संज्ञान नहीं लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version