बोकारो सेल के सिंटर प्लांट ने पूरे किये 50 साल, रच रहा नया कीर्तिमान

बीएसएल के सिंटर प्लांट के 50 साल पूरे होने पर सिंटर प्लांट के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने केक काटकर सिंटर प्लांट के अधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी.

By Rahul Kumar | September 20, 2022 8:10 AM

Bokaro Steel Plant News: बीएसएल के सिंटर प्लांट के 50 साल पूरे होने पर सिंटर प्लांट के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने केक काटकर सिंटर प्लांट के अधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी. श्री प्रकाश ने सिंटर प्लांट के अधिकारियों व कर्मियों के जोश व जज्बे की तारीफ करते हुए विगत वर्ष सिंटर प्लांट द्वारा किये गये रिकार्ड ग्रॉस सिंटर उत्पादन पर प्रसन्नता जाहिर की.

बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला रहेगा जारी

श्री प्रकाश ने सिंटर प्लांट के अधिकारियों-कर्मियों को आने वाले समय में भी बेहतर प्रदर्शन के इस सिलसिले को जारी रखने को उत्साहित किया. उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर 1972 को बीएसएल के सिंटर प्लांट की आधारशिला रखी गयी थी. तब से अब तक अपने पचास साल की यात्रा में सिंटर प्लांट ने उत्पादन के क्षेत्र में अपनी भूमिका बखूबी निभायी है. नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.

Also Read: NJCS की बैठक फिर रही बेनतीजा, बोनस पर नहीं बनी बात, SAIL प्रबंधन के प्रस्ताव को यूनियन ने ठुकराया

स्वर्ण जयंती व संकल्प उद्यान का उद्घाटन

स्वर्ण जयंती समारोह के बाद निदेशक प्रभारी ने सिंटर प्लांट के कर्मियों द्वारा आंतरिक संसाधनों से विकसित आकर्षक स्वर्ण जयंती उद्यान व संकल्प उद्यान का उद्घाटन किया. उद्यान में निदेशक प्रभारी व वरिष्ठ सहयोगियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण किया. मुख्य रूप से अधिशासी निदेशक बीके तिवारी, एस रंगानी, ए श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) बीके बेहरा, उपस्थित थे.

रिपोर्ट: सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version