Bokaro News : सड़क हादसे के बाद पांच घंटे जाम रहा बोकारो-रामगढ़ मार्ग

Bokaro News : मुआवजे पर सहमति के बाद हटा जाम

By MANOJ KUMAR | May 16, 2025 1:01 AM

Bokaro News : बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में पेटरवार प्रखंड के उत्तासारा गांव के युवक ताजुद्दीन अंसारी(38) की मौत के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-23 बोकारो- रामगढ़ मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. वार्ता में मुआवजे की सहमति बनने पर पांच घंटे बाद गुरुवार की अहले सुबह दो बजे जाम हटाया गया.

शव पहुंचते ही उत्तासारा गांव में पसरा मातम :

ताजुद्दीन का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की दोपहर दो बजे उसके पैतृक गांव पेटरवार प्रखंड के उत्तासारा गांव पहुंचते ही मातम पसर गया. मृतक की बेवा सहित परिजन चीत्कार कर उठे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पेटरवार न्यू बस पड़ाव में मोटर गैरेज की दुकान को बुधवार की रात्रि करीब पौने नौ बजे बंद कर ताजुद्दीन अंसारी अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रही एक एलपी ट्रक( जेएच 10 सीपी 1012) ने उसे लुकैया डायवर्सन के पास अपनी चपेट में ले लिया और करीब तीन सौ फीट उसे घसीटते हुए ले गया. इससे घटनास्थल पर ही ताजुद्दीन की मौत हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-23 बोकारो- रामगढ़ मार्ग को घटनास्थल के पास जाम कर दिया था. सड़क जाम के बीच पेटरवार थाना में अधिकारियों, सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी और ग्रामीणों की ओर से खेतको के पूर्व मुखिया शब्बीर अंसारी के बीच वार्ता हुई. वार्ता के दौरान मृतक के आश्रित को सड़क निर्माण कंपनी की ओर से चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की गयी और तत्काल एक लाख रुपये मृतक की विधवा को दिया गया. अंचल और प्रखंड कार्यालय की ओर से सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कही गयी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सड़क दुर्घटना में मृत युवक अपने परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था. उसके परिवार में उसकी विधवा पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version