Bokaro News : युवा ही झारखंड की सबसे बड़ी शक्ति व राष्ट्र के भविष्य निर्माता : राज्यपाल
Bokaro News : डीपीएस बोकारो का वार्षिकोत्सव मना, 392 मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित, महामहिम ने सजग, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाना बताया शिक्षा का उद्देश्य.
बोकारो, हमारा झारखंड प्राकृतिक संपदाओं, जनजातीय गौरव, विविध परंपराओं और जीवंत सांस्कृतिक धरोहर से समृद्ध है, परंतु झारखंड की सबसे बड़ी शक्ति आप युवा शक्ति है. आप ही इस राज्य और राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं. नवाचार, उद्यमिता, विज्ञान, सेवा और नैतिक नेतृत्व के माध्यम से आप झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में स्थापित कर सकते हैं. मैं ऐसे झारखंड की कल्पना करता हूं जहां हर युवा सक्षम, आत्मविश्वासी और राष्ट्रहित के प्रति समर्पित हो. यह कहना है झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का. उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के वार्षिकोत्सव समारोह ‘नक्षत्र’ में उपस्थित सैकड़ों विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए बतौर मुख्य अतिथि यह बातें कहीं. सत्र 2024-25 में असाधारण शैक्षिक प्रदर्शन के लिए कक्षा छह से 11वीं के कुल 392 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
सभी को जोहार के साथ बाल दिवस की शुभकामना दी. प्रतिस्पर्धात्मक युग में शिक्षा को भोजन, वस्त्र और आवास के बाद मानव के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें सही विचार, सही निर्णय और सही दिशा प्रदान करती है. शिक्षा का उद्देश्य एक सजग, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनना है.परीक्षा एक उत्सव, ना बनने दें तनाव का कारण
राज्यपाल श्री गंगवार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में हमारे विद्यार्थियों पर अत्यधिक दबाव, असफलता का भय और अपेक्षाओं का भार मानसिक तनाव का कारण बन रहा है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम भी विद्यार्थियों को यही प्रेरणा देता है कि परीक्षा को उत्सव की तरह लें, ना कि तनाव का कारण बनने दें. राज्यपाल श्री गंगवार ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार सहित संपूर्ण डीपीएस बोकारो परिवार के ज्ञान, अनुशासन और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण की मुक्तकंठ से सराहना की. उन्होंने नक्षत्र-स्कॉलर बैज समारोह को उत्कृष्ट उपलब्धि, गौरव और आत्मविश्वास का उत्सव बताते हुए सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी.झारखंड में उच्चतर शिक्षा की कमी पर जतायी चिंता
राज्यपाल ने झारखंड में प्लस टू के बाद उच्चतर शिक्षा की अपेक्षित व्यवस्था की कमी पर चिंता व्यक्त की. सभी से समेकित प्रयास किए जाने की जरूरत बतायी. इसके पूर्व राज्यपाल के डीपीएस बोकारो पहुंचने पर वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें सम्मान गारद दिया गया.वंदे मातरम् के 150वें वर्ष के उत्सव में रंगा रहा समारोह
वंदे मातरम् के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में तिरंगा व राष्ट्रप्रेम की थीम पर आधारित साज-सज्जा के बीच समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया. गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों की सतरंगी छटा के बीच विद्यालय के प्रतिभावान सितारे खूब चमके.
डिप्स रिफ्लेक्शन, अभिनव बिंद्रा शूटिंग रेंज, डिप्स वार्तालाप पॉडकास्ट स्टूडियो का उद्घाटन
मुख्य अतिथि राज्यपाल सहित अन्य अतिथियों ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका डिप्स रिफ्लेक्शन के 37वें अंक का विमोचन किया गया. अत्याधुनिक पॉडकास्ट स्टूडियो डिप्स वार्तालाप का उद्घाटन किया. अभिनव बिन्द्रा शूटिंग रेंज का भी उद्घाटन किया.
मौके पर उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर, उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह व उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार सहित कई वरीय प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. राज्यपाल श्री गंगवार के अलावा सम्मानित अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन व अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) व डीपीएस बोकारो प्रबंधन समिति की प्रो-वाइस चेयरमैन राजश्री बनर्जी ने बैज व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. लगातार तीन वर्षों तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को ब्लू बैज, ब्लू ब्लेजर व सर्टिफिकेट देकर नवाजा गया. इसके अलावा, विद्यालय द्वारा अभिवंचित वर्ग के बच्चों के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र के नन्हे विद्यार्थियों के बीच स्वेटर का वितरण भी किया गया. विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया.संचालन विद्यार्थियों में अदित्रि प्रिया, इशान आश्विन, मृदुल अमन व अनुष्का आर्या व धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के हेड ब्वॉय प्रिशु आनंद डे ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
