Bokaro News : संगठन को मजबूत बनाते हुए कार्यकर्ताओं को दी जायेगी जिम्मेदारी : जवाहरलाल
Bokaro News : चास प्रखंड के तियाड़ा में जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का किया गया वितरण, ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष.
बोकारो, चास प्रखंड के तियाड़ा में मंगलवार को कांग्रेस के बोकारो जिलाध्यक्ष जवाहरलाल माहथा ने दीपावली के अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं के बीच 50 से अधिक साडी का वितरण किया. इस दौरान समाजसेवी राकेश शर्मा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें ग्रामीण समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के निपटारे की मांग की. जिलाध्यक्ष श्री माहथा ने कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी मिली है, उस पर ईमानदारी के साथ काम करेंगे. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ सहित पार्टी का जनाधार जिले में बढ़े इसपर साथ मिलकर प्राथमिकता के तहत काम किया जायेगा. निगम, प्रखंड, जिला के सभी मंच, मोर्चा को मजबूत बनाते हुए कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारी दी जायेगी.
कार्यकर्ताओं के साथ नियमित बैठक कर कार्य योजना होगी तैयार
श्री माहथा ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते है, इसलिए समय-समय पर कार्यकर्ताओं के साथ नियमित बैठक करते हुए आगे की कार्य योजना तैयार किया जायेगा. कहा कि यही भरोसा के कारण पार्टी की ओर से इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मौके पर राकेश शर्मा, अंबुज शर्मा, बैधनाथ शर्मा, मनोज शर्मा, मिथलेश शर्मा, कामदेव शर्मा, धीरेन डोम, मंगल डोम, प्रदुम डोम, सरीता, गीता देवी सहित अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
