Bokaro News : अपने अधिकार के लिए एकजुट हों मजदूर

Bokaro News : चास प्रखंड के चंदाहा स्थित शहीद शेख भिखारी मैदान में भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ की ओर से मजदूर मिलन समारोह का आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 29, 2025 11:31 PM

तलगड़िया, चास प्रखंड के चंदाहा स्थित शहीद शेख भिखारी मैदान में भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ की ओर से मजदूर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शेर मोहम्मद अंसारी व संचालन संजय कुंभकार ने किया. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय कुमार महतो ने कहा कि कहा कि बीकेएमएस का उदय ही मजदूर हित में हुआ है. सभी कार्यकर्ता मजदूरों के समस्या के प्रति गंभीर रहें. मजदूरों को अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट रहना होगा. हर मजदूर नेता को संगठन की मजबूती एवं विस्तार के लिए सक्रिय रहना होगा. वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन को चेतावनी हिदायत दी की मजदूरों को कमजोर नहीं समझे. मौके पर अमित महतो, संजय सिंह, लोकेश महतो, दुर्गा चरण महतो, रेखा कुमारी, पार्वती चरण महतो, रथु रजवार, नरेश महतो, इस्लाम अंसारी, जीरा देवी, अजमल अंसारी, फिरोज अंसारी,जयदीप शेखर, प्रकाश महतो, नाजीर, साजिद अंसारी, राजाबाबू अंसारी समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है