Bokaro News : सुरक्षा उपकरणों का सही व पूर्ण उपयोग करें कर्मी : अधिशासी निदेशक

Bokaro News : बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में सुरक्षा जागरूकता के लिए मानव शृंखला का आयोजन, कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व, सजगता व सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करना उद्देश्य.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 26, 2025 10:22 PM

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र में सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को ब्लास्ट फर्नेस विभाग की मुख्य सड़क पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने व कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य व्यवहार को सुदृढ़ करने के लिए एक मानव शृंखला का आयोजन किया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व, सजगता व सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करना था. अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने में सामूहिक प्रयासों की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला. कर्मचारियों से सुरक्षा उपकरणों के सही व पूर्ण उपयोग, निरंतर सतर्कता बनाये रखने व स्वयं और सहकर्मियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया.

सड़क-कार्यस्थल पर जिम्मेदारी, सतर्कता-सुरक्षित आचरण का संदेश

प्रतिभागियों ने सुरक्षा संदेशों व नारों से युक्त तख्तियों के माध्यम से सड़क व कार्यस्थल पर जिम्मेदारी, सतर्कता व सुरक्षित आचरण का संदेश दिया. सभी की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने संयंत्र में सुरक्षित, स्वस्थ एवं दुर्घटना-मुक्त कार्य वातावरण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय, महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (ब्लास्ट फर्नेस) धनञ्जय कुमार सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मी व बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है