Bokaro News : प्लांट के लिए गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व से अवगत हुए कर्मी

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 24, 2025 10:16 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में संयंत्र के विभिन्न विभागों के 60 अधिकारी, कर्मी व निविदा कर्मियों के लिए सुरक्षा अभियंत्रण विभाग और ऊर्जा प्रबंधन विभाग के सहयोग से गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ. सुरक्षा विभाग से सहायक महाप्रबंधक सुखदेव महतो व ऊर्जा प्रबंधन विभाग से सहायक महाप्रबंधक बिनीत तिर्की उपस्थित थे. श्री तिर्की ने सुरक्षा शपथ दिलायी.

प्रतिभागियों को गैस सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी

श्री तिर्की ने गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकता व उपयोगिता पर प्रकाश डाला. स्टील प्लांट के लिए गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व के बारे में बताया. श्री तिर्की ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियों को गैस सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. सभी प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की. आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है