Bokaro News : बालीडीह की रेल पाटिल फैक्ट्री में कार्य के दौरान कर्मी की मौत

Bokaro News : त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबंधन 14 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमत, चार माह आशुतोष कुमार की होनेवाली थी शादी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 2, 2025 10:06 PM

बोकारो, बालीडीह ओपी क्षेत्र के बियाडा स्थित रेल पाटिल फैक्ट्री में सोमवार की देर रात हादसे में एक कर्मचारी आशुतोष कुमार (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. कंपनी प्रबंधन ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए बीजीएच भिजवाया. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने आशुतोष को मृत घोषित कर दिया. युवक झोपड़ी कॉलोनी का रहनेवाला था. जानकारी मिलने पर मृतक परिजन फैक्ट्री पहुंच गये. बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, ओपी प्रभारी आनंद आजाद, झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने को लेकर मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में फैक्ट्री प्रबंधन व परिजन के बीच वार्ता हुई. प्रबंधन 13 लाख रुपये मुआवजा व एक लाख रुपये दाह संस्कार के लिए देने को राजी हुआ. आशुतोष कुमार माता-पिता का इकलौता पुत्र था. चार माह बाद उसकी शादी होनेवाली थी. वार्ता में लालमोहन हेंब्रम, रामदयाल सिंह, मस्तान अंसारी, फिरोज अंसारी, अशोक हेंब्रम, धनेश तूरी, पिंटू राजा, शंभू गुप्ता, विनोद यादव, कृष्ण कुमार, हीरालाल सोरेन, लखी गोस्वामी, अशोक सोरेन, सुधीर मांझी, दीपक कुमार, धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल थे. घटना को लेकर मंटू यादव ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहा है. लगातार मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है