Bokaro News : लोकसभा में उठायेंगे आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों का मामला : चंद्रप्रकाश चौधरी

Bokaro News : जैनामोड़ रेफरल अस्पताल के आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों से मिले सांसद, हड़ताल का किया समर्थन, कहा : राज्य सरकार को जनता की परेशानियों का ध्यान नहीं

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 22, 2025 10:46 PM

जैनामोड़, जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों की बेमियादी हड़ताल चौथे दिन शनिवार को भी जारी रही. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मी का समर्थन करते हुए उनकी बातों को लोकसभा में रखने की बात रखी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ मंईयां सम्मान योजना देने में लगी है. जनता परेशान है, इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. इस दौरान कर्मियों ने अपना मांगों पत्र सांसद को सौंपा. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, हीरालाल महतो, काशीनाथ सिंह, नेपाल महतो आदि मौजूद थे.

पेटरवार में चिकित्सा व्यवस्था चरमराई

पेटरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में राइडर सिक्योरिटी सर्विस लिमिटेड रांची के अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में कर्मियों ने शनिवार को भी धरना दिये. इधर, हड़ताल से चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो धरनास्थल पहुंचे. कहा कि हम आपके साथ हैं. कर्मियों की मांगों को जायज बताया. कहा कि इस संदर्भ में जिला सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से बात हुई है. इसमें 25 मार्च तक दिसंबर तक का पेमेंट सभी के बैंक खाता में डाल दिया जायेगा. छह माह तक पीएफ की राशि का हिसाब एवं गिरिडीह व बोकारो जिला में पेमेंट की असमानता को दूर कर सामान पेमेंट का भुगतान आने वाले समय में किये जाने की बात हुई. कहा कि जनवरी व फरवरी के भुगतान के लिए मंत्री व सचिव से बात करेंगे.

कंपनी की दोहरी नीति नहीं चलेगी : पूजा महतो

कसमार, कसमार सीएचसी परिसर में पांच दिनों से आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल व धरना जारी है. शनिवार को जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो पहुंची. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक स्वास्थ्यकर्मियों के बकाये मानदेय का भुगतान नहीं हो जाता, उनकी पार्टी के सभी कार्यकर्ता व विधायक जयराम महतो उनके साथ खड़े रहेंगे. कहा कि अगर इस मामले पर सड़क पर भी उतरना पड़े तो इसके लिए भी तैयार है. कहा कि राइडर कंपनी की बोकारो जिले में दोहरी नीति नहीं चलेगी, क्योंकि जिले के शहरी क्षेत्रों में मानदेय नियमित रूप से मिल रहा है. मौके पर जेएलकेएम नेता भुनेश्वर महतो, प्रशांत महतो, भरत महतो, सौरभ जायसवाल, ब्रजेश कुमार, मुकेश महतो, अनुज महतो, विशेश्वर महतो, अनिल महतो, राजेश मुंडा, अजित महतो, नितेश करमाली, राकेश महतो, वकील महतो, नरेंद्र महतो, राजेश महतो, पवन महतो के अलावा राकेश रंजन, दुर्गा घांसी, अंजली कुमारी, नाजिया सुमन व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है