Bokaro News : आकस्मिक खाद्यान्न कोष का करें व्यापक प्रचार – प्रसार : शबनम परवीन

Bokaro News : झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य ने बोकारो परिसदन सभागार में की समीक्षा बैठक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 26, 2025 11:18 PM

बोकारो, झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन ने बोकारो परिसदन सभागार में मंगलवार को समीक्षा बैठक की. शबनम परवीन ने जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत संचालित योजनाओं की वस्तुस्थिति व संबंधित शिकायतों के निष्पादन की स्थिति, ग्रीन राशन कार्ड, डाकिया योजना व झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के जिला स्तर पर आवंटन तथा पंचायत स्तर पर राशि की उपलब्धता एवं व्यय की स्थिति समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा कर जरूरी दिशा- निर्देश दिया. शबनम परवीन ने कहा कि आकस्मिक खाद्यान्न कोष के संबंध में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आम जनता को जागरूक करना आवश्यक है. उन्होंने निर्देश दिया कि इस कोष का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो ताकि जरुरतमंद परिवार समय पर इसका लाभ उठा सकें. इससे पूर्व उपायुक्त अजय नाथ झा ने शबनम परवीन से भेंट कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.

विद्यालयों में रसोई गैस से बने मिड-डे-मील, आंगनबाड़ी में अंडा वितरण करें नियमित

शबनम परवीन ने कहा कि विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) का निर्माण केवल रसोई गैस के माध्यम से किया जाये, ताकि स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में बच्चों के बीच नियमित रूप से अंडा वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं, जो बच्चें अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें मौसमी फल उपलब्ध कराने को कहा. समीक्षा क्रम में बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच अंडा वितरण को लेकर निर्देश दे दिया गया है.

आमजन सीधे कर सकते हैं आयोग को शिकायत

शबनम परवीन ने बैठक में जानकारी दी कि आमजन अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे आयोग के समक्ष व्हाट्सएप नंबर – 9142622194 पर दर्ज करा सकते हैं. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि प्रखंड और पंचायत स्तरीय निगरानी समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित हों. इन बैठकों का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाये. कहा कि अपर समाहर्ता भी प्राप्त शिकायतों पर नियमित सुनवाई कर निष्पादन करें.

ये थे मौजूद

मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक डाॅ अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के प्रतिनिधि, सभी विपणन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचलाधिकारी (सीओ) आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है