Bokaro News : मौसम का बदला मिजाज, हुई झमाझम बारिश
Bokaro News : अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मोंथा का बोकारो में असर, 30 अक्तूबर को हो सकती है मध्यम दर्जे की बारिश.
बोकारो, अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का मंगलवार को बोकारो में असर दिखा. दिनभर बादल छाये रहे, रुक रुक बूंदाबांदी हुई. वहीं शाम छह के बजे झमाझम बारिश शुरू हो गयी. जो रात जारी रही. जिला आपदा पदाधिकारी शक्ति कुमार की माने तो 30 अक्तूबर को जिला में मध्यम दर्जा की बारिश होने का अनुमान है. अगले दिन चक्रवात का असर खत्म होने का आसार है. सुगंधित फूल के नाम से नामित चक्रवात का असर झारखंड के सीमावर्ती राज्य में देखने को मिल रहा है. भक्ति जागरण में कलाकारों ने दी प्रस्तुति पेटरवार/कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकलां पंचायत के ओरमो ग्राम में रविवार की रात में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि कसमार थाना के पुलिस पदाधिकारी ( छोटा बाबू ) सुरेंद्र हेंब्रम, विशिष्ट अतिथि झामुमो क्रीड़ा मोर्चा के जिला सचिव विजय करमाली व समाजसेवी दिलीप करमाली ने किया. मुख्य अतिथि श्री हेंब्रम ने कहा कि परब-त्योहार व पूजा-अर्चना करने से श्रद्धा व भक्ति का विकास होता है. इसके पूर्व आयोजनकर्ता दिनेश्वर करमाली ने अतिथियों का स्वागत किया. जागरण टीम के डायरेक्टर वीरेंद्र पांडेय ने भी संबोधित किया. रामगढ़ के दीपक जागरण टीम के पुरुष-महिला व बाल कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत व छठ गीतों का प्रस्तुति दी. जिसे दर्शकों ने काफी सराहा और रात भर झूमते रहे. मौके पर जगदंबा रविदास, राजेश करमाली, पपु कुमार, चिंटू कुमार, पिंटू करमाली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
