Bokaro News : वाहन ने कार को मारी टक्कर, चार लोग घायल
Bokaro News : चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर घटी घटना, रामगढ़ के रहनेवाले हैं कार सवार सभी, सदर अस्पताल में बोकारो किया गया रेफर.
चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर मंगलवार की देर रात एक अज्ञात वाहन ने कार (जेएच05डीसी 6822) को टक्कर मार दी. इससे कार में सवार चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कार सवार रामगढ़ से पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर गये थे. रात को लौटते समय घटना घटी. मौके पर चंदनकियारी पुलिस पंहुची और स्थानीय लोगों के सहयोग से कार के गेट को तोड़ते हुए घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी पहुंचाया. यहां से सभी घायलों रामगढ़ निवासी अशोक लाल, आलोकनाथ सिंह, अशोक शर्मा व एक अन्य को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. वाहन कार को लगभग 100 मीटर की दूरी तक घसीटकर ले गया. ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल, रेफर पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के पास ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार के दिन के करीब 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिला के बरकाकाना गांव निवासी मो शाहबाज (23 वर्ष) बाइक से बोकारो जा रहा था. इसी क्रम में अपनी बाइक में पेट्रोल लेकर जैसे ही वह एनएच 23 पथ पर चढ़ा, वैसे ही पीछे से आ रही एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. घायल को ग्रामीणों के सहयोग से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिंकू कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. शाहबाज को गंभीर चोटें लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
