Bokaro News : बीमा योजना के प्रति जागरूक करेगी वैन

Bokaro News : डीसी ने जागरूकता वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना, 100 से अधिक गांव व 20 ग्राम पंचायत में भ्रमण करेगी वैन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 26, 2025 10:10 PM

बोकारो, समाहरणालय परिसर से उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार को स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस की ओर से संचालित जागरूकता वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया. अभियान स्टेट इंश्योरेंस प्लान-झारखंड के तहत शुरू किया गया. वैन चंदनकियारी, कसमार, नावाडीह व पेटरवार प्रखंड का भ्रमण करेगी. 100 से अधिक गांव व 20 ग्राम पंचायत में पहुंचकर पंचायत स्तरीय गतिविधियां, नुक्कड़ नाटक व जनसंपर्क के जरिये ग्रामीणों को बीमा योजनाओं के प्रति जागरूक करेगी. डीसी ने बताया कि अभियान के प्रमुख आकर्षणों में से एक वित्तीय सेवा विभाग की पहल अनक्लेमड अमाउंट-योर मनी,योर राइट है. इससे लोगों को बीमा कंपनी व बैंक में जमा अप्राप्त-अनक्लेम्ड राशि की पहचान व उसे प्राप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताया जायेगा. जिसमें पात्रता, वार्षिक प्रीमियम व 02 लाख का जीवन बीमा कवर शामिल है. वक्ताओं ने कहा कि पंचायत स्तर पर संचालित गतिविधि, ऑडियो-विजुअल संचार साधन व ग्राम स्तरीय संवाद से पहल जिला में वित्तीय जागरूकता को मजबूत करेगी. सुनिश्चित करेगी कि बोकारो जिले के नागरिक अपने वित्तीय अधिकार व बीमा लाभ तक पूर्ण रूप से पहुंच बना सकें. मौके पर डीडीसी, एसी के अलावा लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अबिद हुसैन, बैंक ऑफ इंडिया जोनल कार्यालय के प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र मिश्रा, एसयूडी लाइफ के बिपिन बिहारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है