Bokaro News : अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, चार लोग घायल

Bokaro News : जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह फोरलेन चौक के समीप हुई घटना, रांची से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था परिवार.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 25, 2025 11:38 PM

जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह फोरलेन चौक के समीप मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये.

बताया जा रहा है कि सभी लोग रांची से एक शादी समारोह में शामिल होकर बोकारो की ओर जा रहे थे. कार ड्राइव कर रहे जितेंद्र प्रसाद को झपकी आ गयी, जिस कारण वह कार से नियंत्रण खो बैठे ओर सड़क किनारे पेड़ से जोरदार टक्कर हो गये. सवार बोकारो को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी जितेंद्र प्रसाद व पत्नी जोली प्रसाद और धनबाद निवासी भवदेश प्रसाद एवं उनकी पत्नी मीणा प्रसाद घायल हो गये. बताया जाता है कि दोनों परिवार रिश्तेदार हैं. जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं जरीडीह पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को थाना ले आयी.

बाइक से गिरकर सवार घायल

पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से खेतको गांव निवासी खपत महतो (63 वर्ष) घायल हो गये. घटना मंगलवार के अपराह्न करीब 3.30 बजे की है. जानकारी अनुसार खेतको महतो पेटरवार से अपने घर खेतको लौट रहे थे. घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने प्राथमिक उपचार किया. इस घटना में उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है