Bokaro News : उमेश श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष व सुभाषचंद्र मंडल बने महासचिव

Bokaro News : झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सत्र 2025-28 का चुनाव, बोले वक्ता : राष्ट्र की सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 15, 2025 9:20 PM

बोकारो, झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन आमसभा रविवार को रांची में हुई. उद्घाटन प्रदेश संगठन अध्यक्ष कृष्णा प्रधान, मुख्य अतिथि औषधि निदेशक ऋतु सहाय, ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स मुंबई के अध्यक्ष जेएस शिंदे, महासचिव राजीव सिंघल, कोषाध्यक्ष अमित गर्ग, सह सचिव बैद्यनाथ जगुस्टे, वरीय उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी महासचिव सुभाषचंद्र मंडल ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा कि राष्ट्र की सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं. समर्पण की भावना से सभी काम करें. देश की उन्नति से ही समाज की उन्नति संभव है. सभी चयनित अधिकारी समाज को स्वस्थ रखने में अहम योगदान दें. संगठन के सत्र 2025-28 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. इसमें उमेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, सुभाषचंद्र मंडल महासचिव, कृष्णकांत कोषाध्यक्ष, पंकज छाबड़ा संगठन सचिव, ललित कुमार अग्रवाल संयुक्त सचिव चुने गये. इसके अलावा संरक्षक कृष्णा प्रधान, प्रशासनिक सचिव अशोक कुमार गुप्ता, सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष रणविजय प्रधान, जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता मनोनीत किये गये. चुनाव मुख्य चुनाव पदाधिकारी रामनंदन सिंह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन व राकेश पांडेय की देखरेख में संपन्न हुआ. बैठक में 12 एजेंडा पर चर्चा की गयी. एआइओसीडी 50 साल पूरे होने पर झारखंड डाकघर विभाग के महाप्रबंधक मो शाहरुख ने डाक टिकट जारी किया. सभी अतिथियों ने डाक टिकट का विमोचन किया. मौके पर धमेंद्र उपाध्याय, सुजित कपिस्वे, आशीष चटर्जी, एस सिंह, राजीव रंजन, राकेश पांडेय, विनोद कुमार, रोहित प्रधान, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, मनीष कुमार, दिनेश कुमार, पवन कुमार गौतम, लक्ष्मीकान्त गुप्ता सहित दर्जनों केमिस्ट मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है