Bokaro News : यूको बैंक : कुछ दिनों तक ग्राहक को दूसरे शाखा से मिलेगी सेवा
Bokaro News : - यूको बैंक सेक्टर चार में रविवार को लगी थी आग, प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट को अगलगी का कारण माना जा रहा है.
बोकारो, यूको बैंक सेक्टर चार में रविवार को अगलगी की घटना हुई थी. प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट को अगलगी का कारण माना जा रहा है. बैंक में भौतिक रूप से नुकसान हुआ है. इस कारण वर्तमान रूप से बैंक परिसर में काम करना फिलहाल संभव नहीं है. खाताधारक को यूको बैंक के अन्य शाखा में सेवा प्रदान की जायेगी. यूको बैंक का बोकारो स्टील सिटी के अलावा चास, फुसरो व पेटरवार में शाखा है. स्टील सिटी शाखा के लोगों को अन्य शाखा में प्राथमिकता के तर्ज पर सेवा दी जायेगी.
बता दें कि अगलगी के कारण बैंक के फर्नीचर, कंप्यूटर सिस्टम, फॉल्स सीलिंग, पंखा, एसी जैसे उपकरण जल गये. भौतिक रूप से ऑन टेबल रखा गया कुछ आवेदन भी जला है. बावजूद इसके ग्राहक सेवा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. डिजिटल युग के कारण बैंक का तमाम डाटा ऑनलाइन सुरक्षित है. यहां तक कि ऑन टेबल रखा गया सभी आवेदन भी ऑनलाइन फॉर्मेट में सुरक्षित है. बैंक की जमापूंजी भी पूरी तरह सुरक्षित है.बोकारो में बैंक में अगलगी की तीसरी बड़ी घटना
यूको बैंक में लगी आग बोकारो के लिए बैंक संबंधित तीसरी घटना है. इससे पहले 11 जून 2017 में भारतीय स्टेट बैंक, सेक्टर चार के मुख्य शाखा में अगलगी हुई थी. इसके बाद 30 अगस्त 2018 को सेक्टर चार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बोकारो सर्किल कार्यालय में अगलगी हुई थी. इन दोनों घटना में बैंक को भौतिक रूप से बड़ा नुकसान हुआ था. घटना के बाद बैंक को सुचारू होने में करीबन 02 सप्ताह का समय लगा था. इसी साल दो मई को पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल ऑफिस में स्वीच में भी आग लगी थी. हालांकि, इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.बोले अधिकारी
इस संबंध में शाखा प्रबंधक सुमित सिन्हा ने कहा कि खाताधारक के कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. अकाउंट होल्डर्स को नजदीक की शाखा में सेवा प्रदान की जायेगी. अगलगी की घटना से किसी प्रकार के डाटा का कोई नुकसान नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
