Bokaro News : राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए श्री अयप्पा स्कूल के दो छात्रों का चयन

Bokaro News : नेक्स्ट जेनरेशन एआइ ग्रीन एनर्जी ब्रिज विषय पर बनाया था मॉडल, ऊर्जा दक्षता व स्थिरता को बढ़ावा दे सकता है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 13, 2025 10:49 PM

बोकारो, सीबीएसइ विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, सेक्टर पांच के दो विद्यार्थी का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता दिल्ली में होगी. विकसित व आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सार्थक योगदान देने के लिए कार्यक्रम 11-12 नवंबर को सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में हुआ था. गुरुवार को चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया. प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा कि छात्रों ने वास्तव में साबित करके गौरव हासिल किया है कि ज्ञान द्वारा संचालित नवाचार एक हरित, स्मार्ट व आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. छात्र शौर्य कुमार (कक्षा 09/सी) व विशाल कर्ण (कक्षा 09/ए) ने नेक्स्ट जेनरेशन एआइ ग्रीन एनर्जी ब्रिज शीर्षक से परियोजना का प्रदर्शन किया. मॉडल ने प्रदर्शित किया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सौर व पवन ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उत्पादन व वितरण को अनुकूलित कर सकता है. ऊर्जा दक्षता व स्थिरता को बढ़ावा दे सकता है. परियोजना संरक्षक दीप्तिमाई निसंका के मार्गदर्शन में छात्रों ने मॉडल बनाया. एस्कॉर्ट शिक्षक सुबोध कुमार गोराई ने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान समन्वय सुनिश्चित किया. अध्यक्ष पी राजगोपाल, उपाध्यक्ष शशींद्रन करात व मोहनन आर नायर, महासचिव ईएस सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन, निदेशक-मंडल सदस्य सुरेश कुमार केए व डॉ सुरेश बाबू ने बच्चों को प्रोत्साहित किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है