Bokaro News : फरार दो अभियुक्त किये गये गिरफ्तार
Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र में अपराध करने के बाद से दोनों आरोपित चल रहे थे फरार, 10 जनवरी को 20 अगस्त को दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी.
बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र में अपराध करने के बाद फरार चल रहे दो अभियुक्तों को बुधवार को बालीडीह थाना की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 10 जनवरी को कुर्मीडीह निवासी धनंजय कुमार सिंह के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इसमें भीम थापा, विजय कुमार, कुन्नू कुमार और कृष्णा थापा को अभियुक्त बनाया गया था. 11 महीने बाद बुधवार को पता चला कि कांड के एक अभियुक्त भीम थापा बालीडीह में घूम रहा है. पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर व आरक्षी प्रवीण कुमार की एक टीम बनाई गई. टीम ने दबिश देते हुए भीम थापा को गिरफ्तार कर लिया. दूसरे मामले में 20 अगस्त को इमामबाड़ा गली मखदुमपुर निवासी नूरुस सबा सिद्दीकी ने इस्लामपुर निवासी सफीउल्लाह खान के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया था. मामले में अभियुक्त पर रंगदारी मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. आरोपित सफीउल्लाह प्राथमिक दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था. तीन माह बाद पता चला कि आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है. इसके बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. दोनों मामले में अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
