Bokaro News : सच्चा धर्म वही है, जो बच्चों को अच्छा इंसान बनाये : राधेश्याम
Bokaro News : संत निरंकारी सत्संग भवन सोलागीडीह चास में जोनल स्तरीय बाल संत समागम का किया गया आयोजन.
चास, संत निरंकारी सत्संग भवन सोलागीडीह चास में शनिवार को जोनल स्तरीय बाल संत समागम का आयोजन किया गया. संत निरंकारी मिशन के ग्वालियर के जोनल इंचार्ज संत राधेश्याम सिंह ने कहा कि बच्चों में परिवारिक, सामाजिक संस्कार, आध्यात्मिक शिक्षा का बीजारोपण बचपन से ही होना चाहिए. सच्चा धर्म वही है, जो बच्चों को अच्छा इंसान बनाये. समाज-देश में प्रेम व सेवा की भावना जगाने की दिशा में कार्य करें.
विभिन्न जिलों से पहुंचे अनुयायी
आयोजन में बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा व जामताड़ा जिले से हजारों की संख्या में बाल संत शामिल हुए व अपनी आध्यात्मिक विचारधारा बतायी. बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के साथ सेवा और मानवता का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत बहन प्रिया कुमारी के स्वागत गीत से साथ हुई. निरंकारी बच्चों ने भजन, नाटक, नृत्य, वाद – विवाद सहित विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय कर दिया. विभिन्न जिलों के 31 शाखाओं के बच्चे व जोनल इंचार्ज का बोकारो निरंकारी मिशन के प्रभारी कमलेश चंद्र दास ने आभार जताया और धन्यवाद दिया. कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बाल संत समागम एक प्रेरणा बनेगा. मंच का संचालक भारती एवं अंजलि ने किया. कार्यक्रम के समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर पूर्व जोनल इंचार्ज जी एस मित्तल, नारायण, दुखन ,पंचू सहित सभी सेवा दल के भाई बहन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
