Bokaro News : शिक्षकों की टीएनए टेस्ट शुरू, पहले दिन 204 हुए शामिल

Bokaro News : बीआरसी कसमार परिसर स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई परीक्षा, प्रखंड के कुल 576 शिक्षकों को यह परीक्षा देनी है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 18, 2025 9:54 PM

कसमार, कसमार प्रखंड में शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता परखने के लिए मंगलवार से टीएनए टेस्ट की शुरुआत हुई. यह परीक्षा बीआरसी कसमार परिसर स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित की गयी. पहले दिन विभिन्न स्कूलों के 204 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए. बीपीओ रंजीत कुमार भारती ने बताया कि टीएनए टेस्ट का उद्देश्य शिक्षकों के विषय-ज्ञान, शिक्षण-कौशल और अकादमिक दक्षता की वैज्ञानिक रूप से जांच करना है. इसके आधार पर आगामी दिनों में शिक्षकों को आवश्यक ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि कक्षा-कक्ष की गुणवत्ता को और मजबूत किया जा सके. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 576 शिक्षकों को यह परीक्षा देनी है.परीक्षा पूरी तरह डिजिटल सेटअप पर ली जा रही है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित बनी हुई है. एपीओ अविनव कुमार एवं विनय कुमार ने कहा कि इस टेस्ट के माध्यम से यह पता चलेगा कि किस शिक्षक को किस क्षेत्र में प्रशिक्षण की जरूरत है. इससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य और अधिक प्रभावी व परिणामकारी हो सकेगा. परीक्षा संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर एक टीम गठित की गयी है, जिसमें बीआरपी फटिक चंद्र महतो, अंबुज कुमार महतो, दीपक पटेल, सीआरपी प्रेम कुमार भगत, दीपक नायक, बुद्धदेव रजक, विजय कुमार, कुमारेश झा, फलहारी महतो, अर्चना, चंचला कुमारी, राजाराम महतो सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है