Bokaro News : आइएनएमओ के लिए चिन्मय विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने किया क्वालीफाई

Bokaro News : 10वीं के आदर्श सिंह, 11वीं के मयंक शर्मा व रतन नारायण सिंह हुए चयनित, आरएमओ में सफल होने के बाद झारखंड से 30 स्टूडेंट्स चयनित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 17, 2025 11:04 PM

बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो के कक्षा 10वीं व 11वीं के तीन विद्यार्थियों ने इंडियन नेशनल मैथ्स ओलिंपियाड (आइएनएमओ) के लिए क्वालीफाई किया है. इनमें 10वीं कक्षा के आदर्श सिंह, 11वीं के मयंक शर्मा व रतन नाराण सिंह शामिल हैं. रीजनल मैथ्स ओलिंपियाड (आरएमओ) में सफल होने के बाद झारखंड से 30 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. आदर्श सिंह आरएमओ में स्टेट टॉपर था. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि यह जिला और प्रदेश के लिए गर्व की बात है. परीक्षा तीन श्रेणियों में होती है. 8वीं से 11वीं की श्रेणी में तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है. आइएनएमओ की परीक्षा 18 जनवरी 2026 को आयोजित की जायेगी. अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार व हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी ने विद्यार्थियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है