Bokaro News : बिजली पोल चोरी में तीन पकड़ाये, भेजे गये जेल
Bokaro News : जैनामोड़ से अरालडीह के बीच बिजली के 12 पोल चोरी का उद्भेदन, जरीडीह थाना में जैनामोड़ सबस्टेशन के सहायक विद्युत अभियंता ने दर्ज कारायी थी प्राथमिकी.
जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ से अरालडीह के बीच बिजली के 12 लोहा पोल चोरी का उद्भेदन कर तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है. मंगलवार को यह जानकारी एसपी हरविंदर सिंह ने यहां पत्रकारों को दी. बताया कि जरीडीह थाना में जैनामोड़ सबस्टेशन के सहायक विद्युत अभियंता अमित खेस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध 25 अगस्त को बिजली पोल काटकर चोरी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो ने छापेमारी टीम का गठन कर जांच शुरू की. जहां मोबाइल लोकेशन के जरिये तीनों आरोपियों को पकड़ा गया. उन्होंने चोरी की घटना को कबूल करते हुए चोरी में किये गये सामान को बताया.
बरामद सामान
आरोपियों में जरीडीह थाना क्षेत्र के भुचुंगडीह निवासी फिरोज अली, जैनामोड़ मिश्रा साइड निवासी शुभम कुमार दूबे व थाना माराफारी निवासी सुजीत कुमार सिंह हैं. वहीं छापेमारी के दौरान तीनों आरोपियों की निशानदेही पर जेएच 09 एएस 8932 पिकअप वाहन, गैस कटर मशीन, चार बड़ा ऑक्सीजन गैस सिलिंडर समेत 14 पीस बिजली का लोहा पोल जब्त कर लिया गया है. पुलिस टीम में पुअनि हित नारायण महतो, विकास विश्वकर्मा व सअनि मनोज कुमार ठाकुर शामिल थे.
मालूम हो कि जैनामोड़ सब स्टेशन से पथुरिया सब स्टेशन में विद्युत शक्ति उपकेंद्र को लेकर 33 केवी लाइन का कार्य कपीश पावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. जहां आरोपियाें ने गोपीनाथपुर के समीप लगाये पोल को गैस कटर से काटकर चोरी कर ली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
