Bokaro News : मरीजों को देय सुविधाओं में ना हो कोई कोताही : नोडल पदाधिकारी

Bokaro News : नौ सदस्यीय टीम के साथ नोडल पदाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, अस्पताल की सभी सुविधाओं का लिया जायजा, हर यूनिट का किया भ्रमण.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 23, 2025 11:08 PM

बोकारो, बोकारो सदर अस्पताल का निरीक्षण शनिवार को नौ सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम ने किया. टीम का नेतृत्व एनएचएम अभियान निदेशक सह सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी शशि प्रकाश झा ने किया. कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी से मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली. नोडल पदाधिकारी श्री झा ने ने कहा कि मरीजों को देय सुविधाओं में किसी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. मरीजों की शिकायत का त्वरित निष्पादन करें. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने एक-एक सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी. टीम ने निरीक्षण की शुरुआत इमरजेंसी सेवा कक्ष से की. इसके बाद आइपीडी, ओपीडी (सभी विभागवार), आइसीयू, सीसीयू, एसएनसीयू, यक्ष्मा, एचआइवी, सभी तरह के लैब जांच, एक्स-रे, इसीजी, अल्ट्रासाउंड, परिवार नियोजन, अर्श, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, इमरजेंसी सेवा, ब्लड बैंक, एनसीडी योजना, फिजियोथेरेपी सेवा कक्ष का जायजा लिया. टीम में निदेशक शोध स्वास्थ्य सेवाएं डॉ अजीत खलखो, वायरल हेप-सी परामर्शी रवींद्र कुमार रजक, एनसीडी परामर्शी वित्त नगेंद्र कुमार यादव, अर्श कार्यकारी सहायक संजय कुमार, एसपीओ-एनटीइपी सुमित कुमार, एइएफआइ परामर्शी डॉ प्रिया गुप्ता, भीबीडी प्रशिक्षक विनय कुमार, आइइसी-भीबीडी नीलम कुमार शामिल थे. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है