Bokaro News : ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उचित अवसर देने की जरूरत : योगेंद्र प्रसाद

Bokaro News : कसमार प्रखंड के हरनाद हाई स्कूल परिसर में देर रात जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच, सिंहपुर की ओर से वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का किया आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 23, 2025 10:55 PM

कसमार, कसमार प्रखंड के हरनाद हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार देर रात जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच, सिंहपुर की ओर से वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद थे. विशिष्ट अतिथि डीडीसी शताब्दी मजूमदार, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, प्रमुख नियोती कुमारी, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा आदि मौजूद थे. मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कला प्रतिभा की कमी नहीं है, इसे उचित प्लेटफार्म व अवसर देकर सहेजने की आवश्यकता है.

कलाकारों को दिया गया प्रशिक्षण

कार्यशाला में हाई स्कूल व कॉलेज स्तर के स्थानीय कलाकारों को घोड़ा लोक नृत्य व अन्य लोक नृत्यों का प्रशिक्षण दिया गया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छऊ नृत्य, कुड़माली गीत व नृत्य, घोड़ा नाच, झूमर नाच और खोरठा कविता की प्रस्तुति देर रात तक हुई. कार्यक्रम में प्रशिक्षण देनेवाले व प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ 11 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन भी हुआ.

ये थे माैजूद

मौके पर विनोद महतो रसलीन, अशोक महतो, खोरठा कवि एवं साहित्यकार शांति भारत, प्रदीप कुमार दीपक, चंद्रदेव कपरदार, सुरेंद्र कपरदार, मुक्तेश्वर तुरी, प्रेमचंद कालिंदी, शेखर शरदेंदु, प्रभात महतो, बलराम महतो, भूषण महतो, हरि महतो, धनंजय घांसी, काशीनाथ महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है