Bokaro News : श्री वैष्णवी ज्वेलर्स में चोरी, प्राथमिकी दर्ज

Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो सी की घटना, दुकान की एस्बेस्टस उखाड़ 30 हजार के चांदी के जेवरात उड़ाये.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 13, 2025 9:04 PM

बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो सी जैन मंदिर के समीप बीएसएल आवास में संचालित श्री वैष्णवी ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात लगभग 1.30 बजे चोरी हो गयी. संचालक के अनुसार चोरों ने ज्वेलर्स के छत के ऊपरी हिस्से में लगे एस्बेस्टस उखाड़ कर लगभग 30 हजार रुपये मूल्य के चांदी के जेवर की चोरी कर ली. दुकान आवासीय कॉलोनी में ब्लाक के आउट हाउस परिसर में निर्मित है. ज्वेलर्स के संचालक राजू कुमार ने शनिवार की सुबह बीएस सिटी पुलिस को घटना की जानकारी दी. इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास के निर्देश पर टीम ज्वेलर्स दुकान पहुंची व सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में एक नकाबपोश दिखाई दे रहा है.आरोपितों ने ने ज्वेलरी शॉप पहुंचने के बाद सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. दुकानदार चास रामनगर कॉलोनी निवासी राजू कुमार के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है