Bokaro News : बालीडीह की युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक गयाजी से गिरफ्तार

Bokaro News : आरोपी अश्लील वीडियो बना कर मांग रहा था पैसा, नहीं दिया तो वीडियो किया वायरल, सोशल मीडिया से दोनों की हुई थी दोस्ती.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 22, 2025 11:17 PM

बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के गयाजी निवासी दीपान कुमार से वर्ष 2023 में दोस्ती हुई. सोशल साइट पर दोस्ती धीरे धीरे गहरी हो गई. युवक ने युवती को विश्वास में लेकर अशलील वीडियो बना लिया. कुछ तस्वीर खींच ली. इसके बाद युवती को ब्लैकमेल करने लगा.अश्लील वीडियो और तस्वीर के एवज में युवक ने पैसे के डिमांड रख दी. पैसा नहीं देने पर अश्लील वीडियो व तस्वीर को सोशल साइट पर वायरल कर दिया. इसके बाद युवती के परिजन 21 अगस्त को बालीडीह थाना पहुंचे. इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को युवती व परिजनों ने पूरी बात बतायी. इंस्पेक्टर ने बालीडीह थाना में आइटी एक्ट के तहत काण्ड संख्या 246/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने आरोपी दीपान कुमार के घर बिहार के गयाजी जिला स्थित फतेहपुर थाना के नगवान पहुंचे. घर से आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन को जब्त किया. पुलिसिया जांच पड़ताल में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार किया. शुक्रवार को हिरासत में युवक को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है