Bokaro News : ग्रामीणों को दरवाजे पर सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराना अभियान का उद्देश्य

Bokaro News : सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत लगे शिविर में लोगों की दिखी सहभागिता, कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 25, 2025 10:52 PM

बोकारो, जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने लोगों की समस्या व आवेदन को सुना. कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. जबकि, कुछ आवेदन त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंपा गया. अधिकारियों ने कहा कि अभियान का लक्ष्य ग्रामीणों को सरकारी सेवाएं दरवाजे पर उपलब्ध कराना है, जिससे आम नागरिकों को अनावश्यक दौड़-भाग से मुक्ति मिले.

शिविर में विभिन्न प्रमाण पत्र व सरकारी सुविधाओं से संबंधित सेवाओं के लिए आवेदन प्राप्त किये गये. जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व अन्य लोक कल्याणकारी योजना को लेकर आवेदन मिले. पंचायत परिसरों में हेल्प डेस्क, पेयजल की व्यवस्था, बैठने के लिए स्थान, पुलिस सहायता केंद्र, मीडिया सेंटर व तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया गया.

नुक्कड़ नाटक व नृत्य-संगीत से दी योजनाओं की जानकारी

सेवा का अधिकार सप्ताह के दौरान सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से संचालित जागरूकता कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा. विभिन्न प्रखंडों में विभाग की जागरूकता वैन व नुक्कड़ नाटक दल आकर्षण का केंद्र बने. जागरूकता वैन के जरिये मल्टीमीडिया संदेश, गीत-संगीत व घोषणाओं के माध्यम से लोगों को सरकारी योजना, प्रमाणपत्र सेवाओं, सामाजिक सुरक्षा योजना व राशन कार्ड की प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी. नुक्कड़ नाटक दल ने नृत्य-संगीत व संवाद आधारित प्रस्तुतियों से योजना का महत्व दिखाया.

नोडल पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारियों ने विभिन्न शिविरों का दौरा किया. विभागीय स्टालों की प्रगति की समीक्षा की. ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा व जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम ने बतौर वरीय नोडल पदाधिकारी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है