Bokaro News : आइआरबी जवान के परिवार को जरूर मिलेगा न्याय : ढुलू महतो
Bokaro News : सांसद ने जवान अजय यादव के परिजनों से की मुलाकात, बंधाया ढांढस, उपायुक्त को हत्या पर समुचित कार्रवाई करने को कहा.
चास, चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी गायघाट के समीप सोमवार की रात अपराधियों ने तीन गोली मार कर आइआरबी के जवान अजय यादव (28 वर्ष) की हत्या कर दी थी. धनबाद के सांसद ढुलू महतो बुधवार को चास पहुंचे व मृतक के पिता लक्ष्मी नारायण यादव व मां से मिलकर ढांढस बंधाया. हत्या के संबंध में जानकारी ली. सांसद ने विश्वास दिलाया कि परिवार को जरूर न्याय मिलेगा. इसके बाद सांसद ने कॉल करके उपायुक्त को हत्या पर समुचित कार्रवाई के लिए कहा. उपायुक्त ने सांसद को बताया कि पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दी गयी है कि हर हाल में अपराधी गिरफ्तार किये जायेगी और उसके पीछे खड़े लोगों को भी सामने लाया जायेगा. साथ ही चास के अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपराधी के अवैध अड्डे ध्वस्त हो. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, साधु शरण गोप , श्याम बाबू गुप्ता,अमर स्वर्णकार,अरविंद राय, शिवशंकर राय, विकाश महथा सहित अन्य उपस्थित थे.
पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार रहे लोग
बोकारो. आइआरबी जवान की हत्या ने आमलोगों को झकझोर दिया है. स्थानीय लोगों ने हत्या को लेकर विरोध दर्ज कराया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी व डीसी से मुलाकात की. अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. सभी असामाजिक तत्वों के अड्डा को ध्वस्त करने की बात कही है. एक सप्ताह के अंदर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की बात कही गयी. चास के लोग पुलिस व प्रशासन के कार्रवाई का इंतजार कर रहे है, ताकि असामाजिक तत्वों के जमावड़ा से मुक्ति मिल सके. इधर, डीसी ने आइआरबी जवान की हत्या की घटना से जुड़ी जांच पांच दिन में पूरा करने की बात कही है. साथ ही जांच रिपोर्ट भी पांच दिन में तलब किया है. चास पुलिस के हाथ बुधवार को घटना के तीसरे दिन भी खाली रहे. हत्यारोपी बलराम तिवारी घटना के बाद से फरार है. फिलहाल हिरासत में लिये गये हत्यारोपी के दोनों दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर, एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
