Bokaro News : बोकारो जैविक उद्यान में बढ़ेगा हिरण सहित कई पशु-पक्षियों का कुनबा
Bokaro News : नये साल में मिलेगा ‘नया समाचार’ , तैयारी में जुटा बीएसएल प्रबंधन, उद्यान के कई पशु-पक्षियों व जानवरों का रखा जा रहा ख्याल.
सुनील तिवारी, बोकारो, बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से संचालित जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान सेक्टर चार का ‘नया समाचार’ है. उद्यान परिसर में किलकारी गूंजने वाली है. नये साल में उद्यान परिवार बढ़ने वाला है. इसको लेकर उद्यान प्रबंधन काफी उत्साहित है. जो जानवर ‘नया समाचार’ देने वाले हैं, उनका विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है. खाने-पीने से लेकर प्रतिदिन उनकी एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. नये साल के पहले-दूसरे सप्ताह में ही उद्यान परिवार में आधा दर्जन से अधिक सदस्यों की संख्या बढ़ने वाली है. इनमें चीतल हिरण के परिवार में दो, ब्लैक बक के परिवार में तीन, रिसस मंकी के परिवार में दो मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा, उद्यान के तरह-तरह के पशु-पक्षियों, जिनमें तरह-तरह की चिड़ियां भी शामिल हैं. 127 एकड़ भू-भाग में फैले जैविक उद्यान में पशु-पक्षियों की संख्या लगभग 250 इन पशु-पक्षियों का उद्यान प्रबंधन की ओर से खास ख्याल रखा जा रहा है. इनको विटामिन सहित पौष्टिक आहार दिया जा रहा है. उद्यान में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए कई तरह की व्यवस्था की जा रही है. हिरण सहित अन्य जानवरों के बाड़े में अलाव आदि की व्यवस्था की गयी है. 127 एकड़ भू-भाग में फैले जैविक उद्यान में पशु-पक्षियों की संख्या लगभग 250 हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
