Bokaro News : कसमार में रेस्क्यू किये गये हिरण को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
Bokaro News : 25 अगस्त को लोधकियारी गांव के कुएं से वन विभाग ने किया था हिरण का बचाव, चिकित्सकीय देखभाल और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पेटरवार स्थित वन विभाग के संरक्षण में रखा गया था.
कसमार, कसमार प्रखंड के लोधकियारी (बालाबहियार) गांव में 25 अगस्त को कुएं में गिरे हिरण को वन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया था. हिरण को चिकित्सकीय देखभाल और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पेटरवार स्थित वन विभाग के संरक्षण में रखा गया था. बुधवार को उपचार पूरा होने के बाद हिरण को पूरी तरह स्वस्थ पाकर कसमार प्रखंड के केदला एवं लोधकियारी के घने जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिरण को छोड़ने से पहले उसका स्वास्थ्य पूरी तरह सुनिश्चित किया गया था. ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि ऐसे प्रयासों से वन्यजीव संरक्षण को बल मिलेगा. मौके पर वनपाल मो तौहीद अंसारी, विभाग के अन्य कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे. मालूम हो की 25 अगस्त को लोधकियारी के जंगल से भटक कर एक हिरण गांव आ गया था. भागने कूदने के दौरान वह एक कुएं में जा गिरा था. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और उसका रेस्क्यू किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
