Bokaro News : बोकारो से अपहृत युवक की हत्या कर शव पीरटांड़ में फेंका, छह गिरफ्तार

Bokaro News : भुवनेश्वर से गिरफ्तार विनोद कुमार की निशानदेही पर जलेबिया घाटी से शव बरामद,10 दिसंबर को सेक्टर आठ से हुआ था जयंत सिंह का अपहरण.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 15, 2025 10:54 PM

बोकारो/पीरटांड़, हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ से 10 दिसंबर को अपहृत जयंत सिंह की हत्या कर दी गयी है. बोकारो पुलिस ने पांचवें दिन बाद सोमवार को शव बरामद किया. शव गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के जलेबिया घाटी के जंगल में मिला. घटना के नामजद आरोपित विनोद कुमार की निशानदेही पर दोपहर दो बजे शव बरामद किया गया. बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जयंत के परिजन से लाश की पहचान करायी जायेगी.

इससे पहले बोकारो पुलिस ने रविवार की देर रात ओडिशा के भुवनेश्वर से विनोद कुमार को गिरफ्तार किया. वह एक होटल में छिपा था. पुलिस सोमवार को सड़क मार्ग से उसे लेकर बोकारो पहुंची. डीएसपी शहर आलोक रंजन के अनुसार, मामले में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को विनोद को लेकर बोकारो पुलिस नावाडीह थाना पहुंची और उससे लंबी पूछताछ की. पूछताछ के बाद विनोद की निशानदेही पर पुलिस ने गिरिडीह के पीरटांड़ से जयंत का शव बरामद किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या करने के बाद जयंत का शव जंगल में फेंके जाने की आशंका है. हत्या एक-दो दिन पूर्व किये जाने की बात कही जा रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कांड से पर्दा हटेगा.

आठ दिसंबर को विनोद ने दी थी हत्या की धमकी : सेक्टर आठ निवासी जयंत सिंह 10 दिसंबर की रात अपने आवास के नीचे से अचानक गायब हो गया था. उसकी पत्नी अमृता सिंह ने 11 दिसंबर को हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें सेक्टर 8 निवासी मुकेश राय और सेक्टर 6 के विनोद कुमार पर पति को गायब करने का आरोप लगाया था. अमृता ने कहा था कि आठ दिसंबर को विनोद कुमार ने उसके पति को फोन कर धमकी दी थी. इसका ऑडियो वायरल है.

आरोपित की पत्नी ने गिरफ्तारी की जानकारी सोशल मीडिया में डाली

इधर, आरोपित विनोद कुमार की पत्नी संजू देवी ने सोमवार की अलसुबह अपने पति की गिरफ्तारी की जानकारी सोशल मीडिया में साझा की. उसने लिखा है-‘14 दिसंबर की रात 09.30 बजे पुलिस ने भुवनेश्वर (ओडिशा) से मेरे पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास द्वारा की गयी. मैं और मेरा पूरा परिवार कानून का सम्मान करते हैं. जांच में हर स्तर पर प्रशासन की मदद करेंगे.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है