Bokaro News : समाज निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान : डॉ लंबोदर
Bokaro News : कसमार प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय, पिरगुल में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पंकज कुमार जायसवाल को दी गयी विदायी.
कसमार, कसमार प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय, पिरगुल में सोमवार को प्रधानाध्यापक पंकज कुमार जायसवाल की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पंकज कुमार जायसवाल को सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न भेंट करते हुए कहा कि एक शिक्षक की असली पहचान उसकी बातों में नहीं, बल्कि उन बच्चों में नजर आती है, जिनके जीवन में वह बदलाव लाते हैं. श्री जायसवाल ने शिक्षा को केवल नौकरी नहीं, बल्कि समाज सेवा के रूप में निभाया है. ग्रामीण विद्यालयों में बेहतर परिणाम और छात्रों में अनुशासन बढ़ाने में श्री जायसवाल जैसे शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. अन्य अतिथियों ने भी अपने संबोधन में कहा कि श्री जायसवाल का विद्यार्थियों से आत्मीय संबंध, भाषा और व्यवहार की सादगी तथा शिक्षा के प्रति समर्पण उन्हें विशिष्ट बनाता है. वक्ताओं ने उम्मीद जतायी कि सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका मार्गदर्शन समाज और स्कूलों को मिलता रहेगा.
ड्रम-नगाड़ा, फूलों की वर्षा व पटाखों के साथ हुआ स्वागत
लगभग दो दशक तक शिक्षा सेवा में योगदान देने वाले श्री जायसवाल के सम्मान में विद्यालय प्रांगण में ग्रामीणों, अभिभावकों, छात्रों और गणमान्य लोगों की भारी मौजूद थी. कार्यक्रम की शुरुआत उस समय विशेष हो गयी, जब विद्यालय पहुंचते ही बच्चों, ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने ड्रम-नगाड़ा, फूलों की वर्षा और पटाखों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. बच्चों ने उत्साहपूर्वक ””””हमारा शिक्षक कैसा हो, पंकज मास्टर जैसा हो, के नारे लगाए. कार्यक्रम का संचालन डॉ जीतलाल महतो ने किया.
ये थे मौजूद
समारोह में अंबिका पब्लिक स्कूल जैनामोड़ के निदेशक दिनेश कुमार सिंह, सीआरपी राजाराम महतो, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, पंसस प्रतिनिधि वीरेंद्र मुंडा, सेवानिवृत्त प्राचार्या उमेश कुमार जायसवाल, बुधन करमाली, सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश यादव, आकाशवाणी कलाकार प्रेमचंद कालिंदी, शिक्षक सीताराम महतो, सुभाष कालिंदी, प्रेमा कुमारी, नीतू देवी, रूपा देवी, भुवनेश्वर महतो, चंद्रकला देवी, सेवानिवृत प्राचार्या पूर्णिमा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
