Bokaro News : उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षक मजबूत स्तंभ : डीसी

Bokaro News : विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा सुनिश्चित करने को लेकर डीपीएस बोकारो में जुटे शिक्षाविद, स्कूल लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स में तीन राज्यों के 100 से अधिक प्राचार्य व शिक्षक हुए शामिल.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 6, 2025 10:57 PM

बोकारो, डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो की ओर से एमएसएमइ, नीति आयोग, भारत सरकार से संबद्ध सीइडी (सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट) फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को डीपीएस बोकारो की मेजबानी में प्रतिष्ठित स्कूल लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स- 2025 के 18वें संस्करण का आयोजन किया गया. एकदिवसीय शिखर सम्मेलन सह सम्मान समारोह में झारखंड, बिहार और ओडिशा के 100 से अधिक प्राचार्यों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया. अलग-अलग सत्रों में अतिथि वक्ताओं के उद्बोधन से लेकर पैनल डिस्कशन व अन्य प्रस्तुतियों के जरिए विद्यार्थी-केंद्रित हितकारी शिक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त अजय नाथ झा ने इस आयोजन को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताते हुए सशक्त राष्ट्र-निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका रेखांकित की. कहा कि वे शिक्षक ही हैं, जो देश को एक सफल डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासक देते हैं. उन्होंने उपस्थित प्राचार्यों से विद्यार्थियों को सफल नागरिक बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र-निर्माण की सबसे मजबूत दीवार हैं. जिनसे देश को बहुत उम्मीद है. डीसी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट योगदान के लिए झारखंड, बिहार व ओडिशा के कुल 35 वरिष्ठ शिक्षाविदों को शिक्षक रत्न सम्मान, शिक्षक गौरव सम्मान व भारतीय गौरव सम्मान से नवाजा. अतिथि वक्ता सीबीएसइ सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, पूर्वी ओडिशा चैप्टर व सीइडी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ प्रियदर्शी नायक ने इस आयोजन को शिक्षा के भविष्य को सही दिशा देने का सशक्त प्रयास बताया. उन्होंने दो बोर्ड परीक्षाएं, ओपन बुक एग्जाम की प्रणाली पर चर्चा करते हुए इसे विद्यार्थियों को तनावमुक्त बनाने, उनमें सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने आदि के लिए महत्वपूर्ण बताया. दूसरे वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलपति, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के पूर्व अध्यक्ष व एनइपी 2020 निर्माण के प्रारूप समिति सदस्य प्रो (डॉ) सीबी शर्मा ने शैक्षणिक सुधार की दिशा में ऐसे आयोजन को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने एनइपी 2020 के सफल क्रियान्वयन में शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की सम्मिलित भूमिका पर भी बल दिया. तीसरे वक्ता राष्ट्रीय स्तर की लब्ध-प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक डॉ चीनू अग्रवाल ने छात्र-हित से संबंधित मनोभाव, परिस्थितियों और भावनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सदैव सकारात्मक बने रहने को प्रेरित किया. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य व डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के अध्यक्ष डॉ एएस गंगवार ने एनईपी 2020 को भारत के भविष्य-निर्माण का ब्लूप्रिंट बताया. अरविंद कुमार ने 2 से 8 आयुवर्ग के बच्चों के लिए डिजिटल लर्निंग पर एक प्रस्तुतीकरण दिया. धन्यवाद ज्ञापन सहोदया बोकारो के महासचिव व एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने किया. संचालन डीपीएस की शिक्षिका स्वाति सिन्हा ने किया. मौके पर श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार, डीपीएस धनबाद की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा, जीजीपीएस सेक्टर पांच बोकारो के प्राचार्य अभिषेक कुमार, पेंटिकॉस्टल एसेंबली स्कूल की प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद, होलीक्रॉस स्कूल बालीडीह की प्राचार्या डॉ सिस्टर कीर्ति किरण और डीपीएस चास की निदेशक व प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है