Bokaro News : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लें लाभ : विधायक

Bokaro News : चास प्रखंड के भंड्रो व तुरीडीह पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह शुरू, योजनाओं का लाभ देने व स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 21, 2025 10:07 PM

पिंड्राजोरा, आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंड्रो के प्रांगण व तुरीडीह पंचायत में शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो विधायक श्वेता सिंह, डीडीसी शताब्दी मजूमदार, सीओ चास के सेवाराम साहू, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, चास प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अंबुज महतो, मुखिया तपन कुमार महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि हमारी सरकार पदाधिकारियों को जनता के समक्ष भेज रही है. पदाधिकारी आवेदन लेकर समस्या का निष्पादन कर कर रहे हैं. सभी से आग्रह है कि सरकार की ओर से आयोजित शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इसका लाभ उठायें. कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव संतोष प्रसाद नायक ने किया. शिविर में कार्यक्रम के तहत कृषि पशुपालन व सहकरिता विभाग की ओर से बकरी वितरण, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, बाल विकास परियोजना चास ग्रामीण कन्यादान योजना के अंतर्गत भंड्रो पंचायत और तुरीडीह पंचायत के लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिये जाने का आश्वासन एवं स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर चास पीएससी प्रभारी डॉ अनिल कुमार, डाॅ अशोक कुमार, उपमुखिया रिंकी देवी, आनंद महतो मुख्तार अंसारी, इस्माइल अंसारी, सपन प्रमाणिक, चास ग्रामीण पर्यवेक्षक ललिता कुमारी, रेनू लता, पूर्व पंचायत समिति अशोक कुमार महतो, महेश मुतरुवार, सत्यनारायण सिंह, लक्ष्मण प्रसाद ओझा, सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है