Bokaro News : सुदीप अध्यक्ष व नरेश बने महासचिव
Bokaro News : ऑल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन का 12वां वार्षिक अधिवेशन, बीमा सेक्टर में शत-प्रतिशत विदेशी निवेश का किया गया विरोध.
बोकारो, ऑल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन हजारीबाग मंडल का 12वां वार्षिक अधिवेशन सेक्टर पांच स्थित आशालता दिव्यांग केंद्र में हुआ. एसोसिएशन की नयी कमेटी का गठन किया गया. सुदीप चटर्जी अध्यक्ष व नरेश श्रीवास्तव महासचिव चुने गये. इसके अलावा 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. अधिवेशन में बीमा सेक्टर में शत-प्रतिशत विदेशी निवेश का विरोध किया गया. वहीं पेंशन वृद्धि का मुद्दा भी उठाया गया. वक्ताओं ने कहा कि बीमा सेक्टर में शत-प्रतिशत विदेशी निवेश भारतीय परिवेश में बिल्कुल सही नहीं है. प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देना आर्थिक रूप से सही नहीं है. इंडिगो एयरलाइंस मामले में हालिया समय में दुनिया ने देखा है कि प्राइवेटाइजेशन से क्या होता है. एकाधिकार होने के बाद कंपनियों का फैसला जनहित में नहीं, बल्कि सिर्फ मुनाफा के लिए होता है. वक्ताओं ने कहा कि एफडीआइ का विरोध करने वाले लोगों की सरकार ने ही एफडीआइ की सीमा बढ़ायी है. इसके अतिरिक्त, हेल्थ इंडिया के प्रतिनिधि ने उपस्थित सदस्यों को मेडिक्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन जीवन कुमार ने किया. मौके पर विशेष अतिथि के रूप में क्लास वन फेडरेशन के महासचिव कंचन कश्यप, क्लास टू के महासचिव आभाष कंठ, क्लास थ्री-फोर के बीमा कर्मचारी संघ के महासचिव जेसी मित्तल, दिलीप कुमार झा, सुशील सिंह, राकेश चंद्र शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
