Bokaro News : अभिभावकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें विद्यार्थी : अनिल

Bokaro News : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी में शुक्रवार को यातायात नियम, सड़क सुरक्षा, पोक्सो, साइबर फ्राॅड व एंटी ड्रग्स पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 29, 2025 11:50 PM

बोकारो, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी में शुक्रवार को यातायात नियम, सड़क सुरक्षा, पोक्सो, साइबर फ्राॅड व एंटी ड्रग्स पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने किया. कहा कि यातायत नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन होना चाहिए. विद्यार्थी अपने अभिभावक को इसके लिए जरूर जागरूक करें. हेलमेट बिना पहने अभिभावक घर से निकलते हैं, तो नाराजगी व्यक्त करें. सड़क सुरक्षा नियमों की कभी भी अनदेखी नहीं करे. इससे ना केवल दुर्घटनाओं में कमी आयेगी, बल्कि असमय व्यक्ति की मौत को रोका जा सकता है. बालिकाएं अपराध होने पर चुप नहीं रहें. अपने अभिभावक या शिक्षिकाओं से जरूर चर्चा करें. खुद को सुरक्षित रखने के लिए कानून का सहारा जरूर लें. सोशल साइट का उपयोग संभल कर करें. वर्चुअल दुनियां में कोई दोस्त नहीं होता है. अपनी गोपनीयता किसी से भी शेयर नहीं करे. किसी के बहकावे में नहीं आये. नशे से दूर रहें. नशा आपको ही नहीं पूरे परिवार को बर्बाद करता है. इसका असर देश पर भी पड़ता है. खुद को सुरक्षित रखें. बेहतर रहें. मौके पर प्राचार्य राजेंद्र कामत, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार गुप्ता, अमरजीत कुमार, सहदेव शाह, मुजम्मिल, स्कूल प्रभारी चंदन सरकार सहित विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है