Bokaro news : नागरिक सुरक्षा को लेकर विद्यार्थियों को मिला प्रशिक्षण

Bokaro news : सतनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने बैंडेज बांधना, फायरमैन लिफ्ट, उपलब्ध संसाधन से स्टीकर बनाना आदि का अभ्यास कराया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 16, 2025 11:15 PM

बोकारो, चास प्रखंड अंतर्गत सतनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में नागरिक सुरक्षा बोकारो की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने बैंडेज बांधना, फायरमैन लिफ्ट, उपलब्ध संसाधन से स्टीकर बनाना आदि का अभ्यास किया. गंभीर परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखने की कला को समझा. सेक्टर-12 थाना के अवर निरीक्षक अमीत कुमार राय, अवर निरीक्षक केबी अविनाश, प्रवीण शंका, यातायात के सहायक अवर निरीक्षक बबलू कुमार राम, नागरिक सुरक्षा बोकारो के डिविजनल वॉर्डन सह राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी वर्मा, मुरारी मोहन झा, जय प्रकाश सिंह शामिल हुए. सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन डॉ एसपी वर्मा ने सर्प दंश से बचने के उपाय और प्राथमिक उपचार सहित सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति का प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी. वक्ताओं ने कहा कि घायलों को सुरक्षित ले जाने की तकनीकें, जैसे फायरमैन लिफ्ट, चार हाथों की कुर्सी और दो व्यक्ति बैक सपोर्ट, प्राथमिक चिकित्सा का व्यावहारिक अभ्यास, जिसमें पट्टी बांधना आदि था. टीमवर्क और नेतृत्व विकास, जिससे छात्रों में आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता विकसित हो. बता दें की जिले के सभी सरकारी उच्च विद्यालयों व इंटर कॉलेजों के विद्यार्थियों को इस तरह का प्रशिक्षण देने की पहल उपायुक्त अजय नाथ झा ने की है. इसी क्रम में सतनपुर विद्यालय मे चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा के आदेशानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. मौके पर काफी संख्या में छात्र- छात्राएं सहित शिक्षक-शिक्षिका व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है