Bokaro News : विज्ञान प्रदर्शनी में 15 स्कूलों के विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत कर दिखायी प्रतिभा

Bokaro News : डीएवी चार में साइंस फॉर सोसाइटी बोकारो व विज्ञान जागरण समिति झारखंड का आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 18, 2025 11:14 PM

बोकारो, साइंस फॉर सोसाइटी बोकारो व विज्ञान जागरण समिति झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को डीएवी चार में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता व समाजोपयोगी नवाचार को प्रोत्साहित करना रहा. 15 स्कूलों के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने 65 मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखायी. उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश कुमार झा (चीफ जनरल मैनेजर-सीआरएम-तीन, बीएसएल) के साथ साइंस फॉर सोसाइटी बोकारो व विज्ञान जागरण समिति झारखंड के वाइस प्रेसिडेंट डॉ एएस गंगवार, वर्किंग प्रेसिडेंट एमके नायक, जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर एसके राय, ट्रेजर अरुण कुमार, एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर पी ज्योतिर्मय, एडवाइजर सूरज शर्मा ने किया.

मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रस्तुत परियोजनाएं विद्यार्थियों के वैज्ञानिक समझ, मौलिक सोच व सामाजिक सरोकार को पोषित करती है. राजेंद्र कुमार ने कहा कि आज के परिपेक्ष में इन्नोवेटिव आइडियाज को मंच प्रदान करना एक बृहद जिम्मेदारी है. इसी कार्य को मूर्त रूप प्रदान करने में एसएफएस संलग्न है. डीएवी के प्राचार्य व आयोजक समिति के ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट एसके मिश्रा ने भावी अविष्कारकों को उनके प्रयास व दूरदर्शितापूर्ण दृष्टिकोण की सराहना की.

विद्यार्थियों ने तीन प्रमुख विषयों पर आधारित अपने मॉडल व परियोजनाएं प्रस्तुत कीं

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने तीन प्रमुख विषयों पर आधारित अपने मॉडल व परियोजनाएं प्रस्तुत कीं. प्रथम विषय ‘समाज के लाभ के लिए नवाचारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने एआइ के माध्यम से शिक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता व जनकल्याण से जुड़े समाधान 25 परियोजनाओं द्वारा प्रस्तुत किये. द्वितीय विषय ‘कार्बन फुटप्रिंट कम करने व हमारे ग्रह की रक्षा के लिए स्मार्ट समाधान’ पर आधारित था. इस विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन व सतत विकास से संबंधित 22 प्रभावशाली परियोजनाएं प्रदर्शित कीं. तृतीय विषय ‘स्वास्थ्य के लिए तकनीकी आविष्कार’ रहा, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, रोगों की पहचान व उपचार में सहायक तकनीकी नवाचारों के 14 परियोजनाओं को दर्शाया गया. निर्णायक मंडल की ओर से परियोजनाओं का मूल्यांकन नवाचार, उपयोगिता व प्रस्तुति के आधार पर किया गया. प्रदर्शनी में स्कूलों के विद्यार्थी अपने-अपने गाइड शिक्षक-शिक्षिका के साथ शामिल हुए. ये थे मौजूद

मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य फादर जोशी वर्गीस (प्राचार्य-एमजीएम), मुकेश कुमार (प्राचार्य, राजेंद्र पब्लिक स्कूल), अनुराधा सिंह (प्राचार्या-डीएवी छह), विपुल कुमार सिंह (प्राचार्य-रेनबो पब्लिक स्कूल) व आयोजक समिति के कार्यकारी सदस्य एसपी सिंह, एके कर्ण, जेपी पांडे, आरके सिंह, एसएस यादव, अमरजी सिन्हा उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है